अयोध्या। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल की अगुवाई में अयोध्या स्थिति चौधरी चरण सिंह घाट पर चौधरी साहब के आदमकद मूर्ति पर रालोद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
इस मौके रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा वे किसान मसीहा, कृषि अर्थशास्त्री, जमींदारी प्रथा के उन्मूलक, चकबन्दी व्यवस्था के प्रेरणास्रोत, कृषि राजस्व व्यवस्था सुधारक, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नबार्ड तथा मंडल आयोग के संस्थापक, कुशल अधिवक्ता, लेखक, चिन्तक व कृषि दार्शनिक, कमेरो के नेता थे इस मौके जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा,युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा, वरिष्ठ रालोद नेता रामजनम वर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ शांति देवी, जिला उपाध्यक्ष बबलू यादव, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह, करियाराम वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।