पंप कर्मी की लापरवाही से हुई थी मरीज की मौत
अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आरकेबीके पेट्रोल पंप के प्रबंधक और सेल्समेन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या,गाली गलौज और धमकी का मुकदमा दर्द हुआ है। यह मुकदमा पड़ोसी जनपद बस्ती निवासी शख्स की ओर से दर्ज कराया गया है। प्रकरण सेल्समैन की लापरवाही से वाहन में सवार मरीज की मौत से जुड़ा है। पड़ोसी जनपद बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित नरसिंहपुर निवासी विनय कुमार सिंह ओम प्रकाश का कहना है कि उनके पिता दिल के मरीज थे। 11 मार्च को वह तबीयत खराब होने के चलते अपने पिता को अपनी वैगन आर कार यूपी 58 डी 6141 से लखनऊ ले जा रहे थे। दिन में लगभग 10.30 बजे उन्होंने कैंट थाना क्षेत्र स्थित आरकेबीके पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए गाड़ी खड़ी की। मौके पर मौजूद सेल्समैन ने घोर लापरवाही का परिचय देते हुए उनकी कार में पेट्रोल की जगह डीजल डाल दिया। माजरा देख कार चालक ने सेल्समैन को टोका और विरोध जताया तो सेल्समैन विवाद पर उतारू हो गया। माजरा देख रहे पंप के प्रबंधक भी मौके पर पहुंच गए और दोनों ने गाली गलौज की ओर धमकी देकर भगाना चाहा। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद सेल्समैन ने कार से डीजल निकालना शुरू किया। इस दौरान लगभग डेढ़-दो घंटा बीत जाने के चलते उपचार के अभाव में उनके पिता ओम प्रकाश सिंह पुत्र अभय नंदन सिंह की मौत हो गई। अंतिम संस्कार व अन्य क्रिया कलाप संपन्न करने के बाद शिकायत पुलिस को दी है। मंगलवार को कैंट थाना प्रभारी नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत पर आरकेबीके पेट्रोल पंप के प्रबंधक व कर्मी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या,गाली गलौज और धमकी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।मामले की तहकीकात की जा रही है।