अयोध्या। शिक्षक अपनी सेवा से पूरे समाज को लाभान्वित करता है और शिक्षक का स्थान इसीलिए समाज में सर्वोच्च रखा गया है उक्त विचार शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीगंज में ने व्यक्त किए।इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री चंद्रजीत यादव ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।समारोह का संचालन जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने किया। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए न्याय पंचायत समन्वयक नन्दलाल पाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय निधियावां के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक यमुना प्रसाद शास्त्री के सम्मान में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत लक्ष्मणपुर के सभी अध्यापकों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय जासरपुर के सहायक अध्यापक मोहम्मद शकील ने मतदाता जागरूकता संबंधित अपनी रचना प्रस्तुत की। इस मौके पर शिक्षक संघ के मंत्री राजेंद्र कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष हृदय नारायण, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय यादव, मंत्री संतोष यादव, कोषाध्यक्ष जामवंत सहित रामबालक,अवनीश सिंह, हरकेश सिंह, सुरेश कुमार, वंशीधर, पंकज त्रिपाठी, इंदल कुमार, रामकुमार यादव, मनोज कुमार, हनुमान सिंह, राजेश धारिया, सरवरे आलम, तौफीक अहमद, राम सजीवन, आत्म प्रकाश दुबे, अजय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनिहाल दुबे सहित भारी संख्या में बच्चे मौजूद रहे ।
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में हुआ शिक्षक सम्मान
41
previous post