पुरानी पेंन्शन बहाली मंच ने किया जिला सम्मेलन
अयोध्या। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंन्शन बहाली मंच का जिला सम्मेलन संत कबीर सभागार अवध विश्व विद्यालय मे सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता मंच के जिला संयोजक ओ0पी0 सिंह व संचालन विश्व विद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया सम्मेलन के मुख्य अतिथि मंच के प्रांतीय संयोजक हरि किशोर तिवारी ने अपने संबोधन मे कहा कि पुरानी पेन्शन कर्मचारियो का अधिकार है जिसे संघर्ष एंव कर्मचारीयो के एकता के बलबुते पर हम हासिल करके ही रहेगें उन्होने कहा कि पुरानी पेन्शन बहाली के लिए गठित समिति से कई दौर वार्ता असफल होने के बाद हम आन्दोलन करने को मजबूर है उन्होने कर्मचारीयो को कमर कस कर लड़ाई करने के लिए तैयार रहने को कहा।
जानकारी देते हुए पुरानी पेन्शन बहाली मंच के जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि अपरान्त 3 बजे से प्रारम्भ सम्मेलन मे घटक संगठनो के जिला एंव ब्लाक के पदाधिकारी शामिल थे सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि के रूप मे सम्बोधित करते हुए मंच एंव उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय कोषा अध्यक्ष शिव शंकर पाण्डेय ने कर्मचारीयो को लम्बी लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा उन्होने कहा की संगठन ने आपकी ताकत के बदौलत बड़ी-बड़ी लड़ाईया जीती है डिपलोमा इंन्जिनियर महा संघ उ0प्र0 के प्रान्तीय महा सचिव जी0एम0 सिंह श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रांन्तीय महा सचिव डी0एस0 दिक्षित जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांन्तीय महा सचिव सत्य प्रकाश मिश्र राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक एस0डी0 पान्डेय ने अपने सम्बोधन मे कर्मचारीयो मे जमकर उर्जा भरी और आशा व्यक्त किया कि सरकार कर्मचारी के भविष्य का सहारा पुरानी पेन्शन योजना को फिर से लागू करेगी। वक्ताओ ने सत्ता रूढ़ दाल को चेतावनी देते हुए कहा कि तीन राज्यो के चुनाव परिणाम से सबक लेना चाहिए अन्यथा चुनाव मे नुकशान उठाना पड़ सकता है प्राथमिक शिक्षक के जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि जनपद अयोध्या मे व्यापक आंदोलन होगा विश्व विद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह तथा सफाई कर्मचारी संघ के जिला अघ्यक्ष कोमल यादव ने अतिथियो को स्मृति चिन्ह प्रदान किया सम्मेलन का समापन राष्ट्रगान व भारत माता की जय के साथ हुआ।