प्रोटोकाल न मिलने से खफा हुए राज्य सूचना आयुक्त
फैजाबाद। राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान के जनपद आगमन पर निर्धारित सरकारी प्रोटोकाल न मिलने पर वह नाराज हो गये। सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि नियमानुसार उनकी अगुवानी के लिए एसडीएम, तहसीलदार अथवा सीओ को मौजूद रहना चाहिए था जो नहीं आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अबतक आयोग द्वारा पौने दो लाख शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है अभी भी 32 हजार शिकायतें लम्बित हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि लगभग 16 हजार शिकायती प्रार्थना पत्र आयोग को प्राप्त होते हैं जिनका समय से निर्धारण सम्भवन नहीं है। उन्होंने कहा कि आयोग को इम्पलीमेंट करने का अधिकार नहीं है जिसके कारण आयोग अपने निर्णयों का कम्पलायन नहीं करवा पाता। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इम्लीमेंटेशन व अवमानना में संशोधन करे जिससे राज्य सूचना आयोग अपने निर्णयों को प्रभावी रूप से लागू करा सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके। उन्होंने आमजन से कहा कि भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए अधिक से अधिक आरटीआई का प्रयोग करें जिससे सूचना आयोग को भ्रष्टाचार समाप्त करने का अवसर प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूचना प्राप्त करने का अधिकार का लाभ सरकारी अधिकारी कर्मचारी उठा रहे हैं और वह इसका उपयोग अपनी पदोन्न्ति के लिए कर रहे है इसपर ध्यान देने की जरूरत है।