-जो पदाधिकारी सक्रियता से कार्य नहीं कर रहे हैं, उन पर होगी कार्यवाही
अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी युवजनसभा के संगठन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयसिंह यादव व संचालन महासचिव शारिब हुसैन ने किया। समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि युवजनसभा प्रदेश उपाध्यक्ष राबिन सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि नितेन्द्र सिंह प्रदेश सचिव, उदय प्रताप सिंह ने अपनी मौजूदगी में युवजनसभा संगठन की समीक्षा करते हुए सभी पदाधिकारियों के पेंच कसे।
अनुपस्थिति पदाधिकारियों को लेकर कहा कि जो पदाधिकारी सक्रियता से कार्य नहीं कर रहे हैं, उन पर कार्यवाही के संकेत दिये। समीक्षा करते हुए प्रभारी राबिन सिंह यादव ने कहा कि हमें जुमलेबाजों से लड़ना है और जब तक युवजनसभा का कार्यकर्ता सक्रिय और अनुशासित नहीं होगा तब तक हम उनको मुँहतोड़ जवाब नहीं दे सकते। इसलिए आप लोगों को संगठित होकर आक्रामक रहना होगा तथा वैचारिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा। प्रभारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को 2022 में समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित होना होगा।
इस मौके पर नव मनोनीत प्रदेश सचिव राजकुमार यादव ‘राजू का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव मो0 हलीम पप्पू, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, श्रीचन्द यादव, अवधेश गोस्वामी, नुरूल्ला नसरूल्ला, नीरज शर्मा, दीपक यादव, संजय यादव, पंकज शर्मा, पिन्टू वर्मा, आकाश पटेल, शरद यादव, संजय सभासद, बजरंग उपाध्याय, अविनाश सिंह, रामदुलारे, पुनीत मिश्रा, दीपक रावत, शशांक, आर0के0 वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।