स्थानीय लोगों के साथ खंड विकास अधिकारी ने फावड़ा उठाकर खुदाई की
मिल्कीपुर। तमसा नदी के जुर्णोद्धार के लिए मिल्कीपुर क्षेत्र के कीन्हू पुर गांव में वैदिक मंत्रों के बीच खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार ने खुदाई का कार्य शुरू करवाया खण्ड विकास अधिकारी ने खुद फावड़ा उठाकर खुदाई की शुरुआत की तहसील क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली तमसा नदी की लंबाई 155 किलोमीटर है।
विलुप्त हो रही तमसा नदी के जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार ने लगभग 23 करोड़ रुपए अवमुक्त किया हैं जिसका कार्य मनरेगा मजदूरों से करवाया जाएगा शनिवार को इसकी शुरुआत मिल्कीपुर विकास खण्ड क्षेत्र में भी हुई खण्ड विकास अधिकारी ने वैदिक मंत्रों के बीच हवन पूजन करते हुए शुरूआत किया। जिन ग्राम सभाओं से होकर तमसा नदी गुजरती है वह सभी ग्राम सभा जीर्णोद्धार कार्य में शामिल रहेगे इस कार्य के लिए ग्राम पंचायतों में प्रतियोगिता भी होगी. जो ग्राम पंचायत सबसे पहले और अच्छा काम करके दिखाएगे उसे प्रोत्साहन भी दिया जायेगा।तमसा नदी के जीर्णोद्धार पर स्थानीय लोगों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों से यह नदी गुजरती है अगर उसमें पानी होगा तो आसपास के किसान खेतों की सिंचाई कर फसल की अच्छी उपाज ले सकेगे द्य बता दें कि यह वही तमसा नदी है जिसका जिक्र रामचरितमानस में भी है इस पौराणिक तमसा नदी को बचाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य शुरू कर दिया है।