रूदौली। रूदौली के काशीपुर मोहल्ले में बांटा गया आयुष्मान कार्ड भाजपा बिधायक रामचंद्र यादव सभापति सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति विधानसभा ने सैकड़ो गरीब किसानों को बाटे आयुष्मान भारत योजना का कार्ड साथ ही कहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार अब तक की स्वास्थ्य के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील सरकार है। गरीबों के इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक की व्यवस्था सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से कर दी है। भाजपा सरकार किसानों के हित में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित किए हुए है। कई योजनाएं हैं, जिनका जानकारी के अभाव में लोग लाभ नहीं ले पा रहे हैं। और सरकारी योजनाओं का लाभ लेनेघ् में कतई पीछे नहीं रहना चाहिए। इस मौके पर राजकिशोर सिंह,सचिन कसौधन बरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा,सचिन शास्त्री ,बृजेश धवन ,प्रमोद मिश्र,कुलदीप सोनकर ,नीरज दिवेदी, रहे।
Check Also
लापता मासूम बालिका का चौथे दिन मिला शव
-घर के पास ही बंद आरसीसी नाली के अंदर मिला शव रूदौली। मवई थाना क्षेत्र …