-
कहा भाजपा सरकार द्वारा यह काला कानून हिन्दू समाज से एक जाति-वर्ग को अलग करने का घृणित प्रयास
-
सर्व समाज संघर्ष मोर्चा 19 को निकालेगा शान्ति मार्च
फैजाबाद। एससी/एसटी एक्ट व प्रमोशन मे आरक्षण दोंनो काले कानून है तथा समाज मे द्वेष फैलाने वाले है उसे किसी भी तरह स्वीकार नही किया जा सकता, केन्द्र मे बैठी भाजपा सरकार द्वारा यह काला कानून हिन्दू समाज से एक जाति-वर्ग को अलग करने का घृणित प्रयास है जिसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा। और इसके विरोध हेतु आगामी 19 अगस्त को इस काले कानून के विरोध मे सर्व समाज संघर्ष मोर्चा के वैनर तले शान्ति मार्च निकाला जायेगा जो गुलाबबाडी से प्रारम्भ होकर गांधी पार्क मे सभा मे परिवर्तित हो कर समाप्त किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी शाने अवध सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुए सभी राष्ट्रवादी संगठनो के संरक्षक साकेत माहाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डाॅ0 एच0बी0 सिंह व चाण्क्य परिषद के संरक्षक कृपा प्रधान तिवारी धर्म सेना प्रमुख सतोष दूवे, खत्री सभाध्यक्ष संजय महेन्द्र ने कहाकि भाजपा की यह सरकार अपने इस समाज विरोधी राजनीतिक साजिश जो वह वोट के लिए कर रही है उसका खामियाजा उसे भोगना पड़ेगा उन्होंने चेतावनी देते हेए कहा कि भाजपा अपने सर्वनाश के लिए तैयार हो जाये। श्री तिवारी ने बताया कि उस कानून का दुरपयोग पहले से होता आ रहा है आगे और भी होगा लेकिन प्रधान मंत्री जी इस समय काली दास की भूमिका मे है जिस पेड़ पर बैठे है उसे ही काट रहे है यानि अपने ही वोटरो को नाराज कर बैठे है अब इन कालीदासो का हम लोगों सड़क से चुनाव तक विरोध करके इन्हे परास्त करने का काम करेेंगे।
सरंक्षक श्री सिंह ने कहा की यह शान्ति मार्च तो विरोध का प्रतीक है आवश्यकता पडी तो प्रान्त मे इस कानून का हर स्तर पर सड़क पर विरोध होगा जब की ही रणनीति करके अयोध्या मे पूरे प्रदेश की लाखो लोगो को एकत्र करके इस काले कानून का विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर धर्म सेना के प्रमुख संतोष दूबे, वेद प्रकाश राजपाल, संजय महेन्द्रा, कमलेश सिंह एडवोकेट, कमलेश सिंह (सोहावल) जे0डी0 सिंह, मनीष पाण्डेय, पवन सिंह, मोर्चा के प्रवक्ता पटेश्वरी सिंह, विजय तिवारी, रामकेर सिंह, अभिषेक सिंह, हेमा पाण्डेय आदि मौजूद रहें।