अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने सीओ सिटी के निर्देश पर घटना के लगभग ढाई माह बाद अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज की है। शिकायत में अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के धर्मपुर सहादत निवासी महिला छाया देवी का कहना है कि 26 मार्च को शाम 4 से 5 के बीच वह नगर कोतवाली के शक्तिनगर स्थित एक मेडिकल दुकान से दवा ख़रीदकर वापस लौट रही थी,
इसी दौरान रास्त में स्कूटी सवार दो युवकों ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार गिरा दिया आउट घायल कर पर्स लूट लिया। जिसमें 5 हजार रूपये की दवा, एक हजार नकद, मोबाईल, कागजात पैन कार्ड, पास बुक आदि रखा था। वीडियो फुटेज दिखाने के बाद अब पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया है।