-आंधी-पानी से दुर्गा पूजा पंडाल हो गया था धराशायी
अयोध्या। आंधी-पानी से दुर्गा पूजा पंडालों के धराशायी होने के मामले में ठेकेदार पर निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट श्री हनुमत नवयुवक संघ, नाका हनुमानगढ़ी के तहत आयोजित होने वाले श्री आदि शक्ति नवदुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजक सदस्य नाका हनुमानगढ़ी निवासी मुरारी सिंह यादव ने लिखाई है।
शिकायत में उनका आरोप है कि समिति की ओर से दुर्गा पूजा पण्डाल निर्माण का काम 3 लाख 21 हजार रूपये में राज फ्लावर डेकोरेशन करमा चौराहा थाना पूराकलंदर के प्रोप्राइटर रामनाथ सोनी को दिया गया था और समिति डेढ़ लाख रूपये का भुगतान भी कर चुकी है। उनका आरोप है कि बार-बार मजबूत सपोर्ट देने की बात कही गई लेकिन मनमाने तरीके से पांडाल खड़ा कर दिया। जिसके चलते सोमवार की देर शाम आई आंधी-पानी में पूजा पांडाल ही क्षतिग्रस्त नहीं हुआ बल्कि समिति की ओर से लकी ड्रा के लिए पांडाल में खड़ी करवाई गई नई टाटा टियागो कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
ठेकेदार को फोन किया गया लेकिन उनका दोनों नंबर बंद मिला। किसी तरह क्षतिग्रस्त पांडाल हटवा आवागमन चालू कराया गया। इतना ही नहीं इन्हीं की ओर से ब्रह्मबाबा के पास त्रिलोकीनगर में बनवाया गया पूजा पांडाल भी गिर गया, जिसमें आयोजक मंडल के शुभम श्रीवास्तव, शिवान्श तिवारी समेत कई घायल हो गए और शुभम का कूल्हा टूट गया। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायत पर दो पूजा पांडाल के ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दर्ज मामले की विवेचना कराई जा रही है।