जर्नल कॉमर्स एंड बिजनेस स्टेडीज के 33वें अंक का विमोचन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-भूटान में 5वी अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंसः इटरप्रेन्योरशिप एवं बिजनेस सस्टेनेबिलिटी विषय पर आयोजित

अयोध्या। नोरबुलिंग रिगटर कॉलेज, भूटान एवं यूथ एंपावरमेंट एंड रिसर्च एसोसिएशन- इंडिया, के संयुक्त तत्वावधान में रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ़ भूटान से संबद्ध महाविद्यालय शेरुबतसे कॉलेज ,भूटान में 5वी अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस- इटरप्रेन्योरशिप एवं बिजनेस सस्टेनेबिलिटी विषय पर आयोजित हुई। जिसमें 123 प्रोफेसर्स एवं शोध छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।

6 तकनीकी सत्रों में 84 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। साकेत महाविद्यालय,अयोध्या के वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. मिर्जा शहाब शाह अपने दो शोध छात्रों, सद्दाम खान एव शुभम सिंह तथा विश्वविद्यालय के हिमांशु मिश्रा के साथ इस कांफ्रेंस में उपस्थित हुए एवं प्रोफेसर शाह के 3 शोध छात्र गंगा प्रसाद मौर्य, रजत कुमार सिंह एवं अंकिता यादव ने ऑनलाइन अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए।

प्रोफेसर मिर्जा शहाब शाह प्रथम तकनीकी सत्र- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- टेक्नोलॉजी एंड ऑपरेशंस इन बिजनेस एंड एजुकेशन में रिसोर्स पर्सन रहे। प्रोफेसर शाह ने उक्त विषय पर डेलिगेट्स को संबोधित किया। उद्घाटन समारोह में प्रोफेसर मिर्जा शहाब शाह द्वारा संपादित एवं प्रकाशित जर्नल कॉमर्स एंड बिजनेस स्टेडीज के 33वें अंक का विमोचन हुआ।

प्रो मिर्जा शहाब शाह ने समापन समारोह के मुख्य अतिथि भूटान सरकार के पूर्व गृह मंत्री मिंजुर दोरजी एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर ल्हातो जांबा पूर्व निदेशक,गाएडु कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस स्टेडीज,रायल युनिवर्सिटी आफ भूटान एवं अतिथियों, प्रोफेसर एफ बी सिंह-बीएचयू ,प्रोफेसर सूर्य प्रकाश- दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रोफेसर संजय अरोड़ा- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, प्रोफेसर दीपज्योति- गुवाहाटी विश्वविद्यालय को भारत की धर्म नगरी अयोध्या की रामनामी उपहार स्वरूप भेंट की, जिसे अतिथियों ने सम्मान प्राप्त कर अत्यधिक प्रसन्न हुए एवं प्रोफेसर शाह की भूरि भूरि प्रशंसा की।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya