in ,

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रामलला का किया दर्शन-पूजन

-हनुमानगढ़ी में टेका माथा, पावन सलिला सरयू की उतारी आरती

अयोध्या। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को  अपने परिवार व राज्यसभा के अन्य पदाधिकारियों के साथ अयोध्या धाम पहुंचें।  उप राष्ट्रपति का अयोध्या धाम मे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगभग अपरान्ह 4 बजे आगमन हुआ, जहां पर उनके साथ उप राष्ट्रपति की धर्मपत्नी डा. सुदेश धनखड़, तथा परिवारजन एवं राज्यसभा के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उपराष्ट्रपति का जनपद के प्रभारी व प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,ए0डी0जी0 जोन अमरेंद्र प्रसाद सिंह, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आई0जी0  प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया जहां से उप राष्ट्रपति  हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन पूजन किया। तदोपरांत श्रीराम लला  का दर्शन कर भगवान श्री राम लला का आशीर्वाद प्राप्त किया। जहां पर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, सदस्य डा0 अनिल मिश्रा, गोपाल जी, पुजारी सत्येन्द्र दास  द्वारा उप राष्ट्रपति का स्वागत किया गया ।
अगले चरण में मंदिर परिसर में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मंदिर निर्माण सम्बन्धी प्रस्तुतिकरण के अवलोकन किया। तत्पश्चात कुबेर टीला पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया गया एवं वहां पर स्थापित जटायु स्टेचू का अवलोकन किया। इसके बाद सरयू आरती स्थल नयाघाट पर पहुंचकर आरती में शामिल हुए जहां उन्होंने सरयू माता जी की आरती उतारी। भ्रमण कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात  उप राष्ट्रपति महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुचे जहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, ए0डी0जी0 जोन अमरेंद्र प्रसाद सिंह,मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी गण, उपजिलाधिकारी गण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

अयोध्या पहुंचे एडीजी ज़ोन, संभाली सुरक्षा की कमान

अयोध्या। दर्शन-पूजन और सरयू आरती के लिए जनपद आ रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर के दौरे के पूर्व शुक्रवार को दूसरी पहर लखनऊ ज़ोन के एडीजी अमरेंद्र सिंह सेंगर अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचे एडीजी ज़ोन ने राममंदिर समेत अन्य स्थलों का जायजा लिया है और ड्यूटी में लगाए गए मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक हिदायत दी है।
जनपद पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ ज़ोन ने जनपद के अधिकारियों से वीवीआईपी दौरे को लेकर किए गए इंतजाम तथा रणनीति की जानकारी ली और फिर अयोध्या पहुँच तैयारियों तथा सुरक्षा व व्यवस्था का अवलोकन किया।  एडीजी ज़ोन ने राममंदिर परिसर, उपराष्ट्रपति के आगमन व प्रस्थान मार्ग, हनुमानगढ़ी,सरयू तट स्थित आरती स्थल आदि का स्थलीय निरीक्षण किया और इंतजाम को जांचा-परखा।
वीवीआईपी दौरे को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से पुलिस और पैरामिलेट्री के साथ विभिन्न दस्तों की तैनाती की गई है।  दौरे से संबंधित कार्यक्रम स्थलों की एंटी माइन और बम खोजी व निरोधी दस्ते तथा डॉग स्क्वायड से जाँच व तलाशी कराई गई है।  सरयू में सुरक्षा के लिए जल पुलिस और पीएसी बाढ़ राहत दल के जवनाओं की स्टीमर और अन्य संसाधनों के साथ ड्यूटी लगाई गई है।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

जर्नल कॉमर्स एंड बिजनेस स्टेडीज के 33वें अंक का विमोचन

सीओ जीआरपी ने लिया सुरक्षा का जायजा