अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन प्रारम्भ कर दिया गया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अपै्रल 2021 है।
रजिस्ट्रेशन के उपरान्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। उसके उपरांत प्रशिक्षण के लिए प्रवेश दिया जायेगा। विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 अशोक शुक्ला ने बताया कि विभाग एवं नगर निगम अयोध्या के बीच टूरिस्ट गाइड के प्रशिक्षण के लिए अनुबंध किया गया था। इसके तहत विश्वविद्यालय ने प्रथम बैच के 50 गाइडों का प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न करा लिया है। द्वितीय बैच के प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जिसकी विस्तृत सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।