फैजाबाद। राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कौटिल्य प्रषासनिक सभागार में आयोजित एक सम्मान समारोह में कुलसचिव प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एम0 पी0 सिंह को विश्वविद्यालय शिक्षक समुदाय ने नये प्रषासनिक दायित्व प्रदान किये जाने की बधाई दी। अधिष्ठाता कला संकाय प्रो0 एन0 के तिवारी ने कहा कि विष्वविद्यालय के इतिहास में यह पहला अवसर है जब प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन में कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर शिक्षकों को दायित्व सौंपा गया है। इसके लिए कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रो0 तिवारी ने कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने व्यक्तव्य में कुलसचिव प्रो0 एस0 एन0 षुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय ने जो प्राषासनिक दायित्व के निर्वहन की जिम्मेदारी मुझ पर सौंपी है उसे पूर्ण करने के लिए हम कृत संकल्प हैं। सम्मान के इस आयोजन के लिए परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एम0 पी0 सिंह ने सभी षिक्षकों प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो0 आर0 के0 तिवारी, प्रो0 के0 के0 वर्मा, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 सिöार्थ षुक्ला डाॅ0 आर0 के0 सिंह, ई0 आर0 के0 सिंह, कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाष सिंह, डाॅ0 प्रिया कुमारी, डाॅ0 महेन्द्र पाल, सरिता द्विवेदी, पल्लवी सोनी उपस्थित रही।
कुलसचिव प्रो. एस.एन. शुक्ल व परीक्षा नियंत्रक प्रो. एम.पी. सिंह को विवि शिक्षक समुदाय ने दी बधाई
9