-मिल्कीपुर के कुचेरा बाजार में विद्युत विभाग ने लगाया मेगा कैंप
मिल्कीपुर। विद्युत बकाया वसूली एवं विद्युत चोरी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा बाजार में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 2 लाख 54 हजार बकाया विद्युत बिल की राजस्व वसूली की गई। मेगा कैंप में 32 विद्युत उपभोक्ताओं के गलत बिल से संबंधित शिकायतों का निस्तारण भी किया गया।
मेगा कैंप के तहत विद्युत कर्मियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान में 19 विद्युत उपभोक्ताओं के संयोजन घरेलू से वाणिज्यिक विधा में परिवर्तित किए गए। चेकिंग के दौरान पाए गए 15 खराब/ डिफेक्टिव मीटरों को भी बदला गया। आठ विद्युत उपभोक्ताओं की बाधित विद्युत आपूर्ति सप्लाई संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया गया। 5 विद्युत उपभोक्ताओं के नाम एवं पते को भी दुरुस्त किया गया।
क्षेत्र से चार लोगों द्वारा विद्युत संयोजन हेतु नवीन आवेदन पत्र भी प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा 11 विद्युत उपभोक्ताओं के भार में भी वृद्धि की गई। इस मौके पर उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह, अवर अभियंता राम चरित्र सहित समस्त विद्युतकर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।