in ,

गणेश प्रतिमा विसर्जन व बारावफात को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने का संदेश दिया

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर में बारावफात एवं गणेश विसर्जन की तैयारी को लेकर उप जिलाधिकारी और उप पुलिस अधीक्षक और प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया इस दौरान सभी धर्म के लोगों से संवाद स्थापित करते हुए क्षेत्र की कुशलता के संबंध में पूछा। सभी त्योहारों को भाईचारे एकता एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने की अपील की। आपको बता दें कि 28 सितंबर को ही बारावफात एवं गणेश विसर्जन का त्यौहार मनाया जाएगा।

उप पुलिस अधीक्षक आशीष निगम एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली इनायत नगर अरुण प्रताप सिंह ने पुलिस फोर्स एवं पीएसी के जवानों के साथ कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के कुचेरा, बारुन बाजार, शाहगंज, मेहदौना, अलीपुर खजूरी, चमनगंज, सेवरा मोड़ फ्लैग मार्च करते हुए होने वाले कार्यक्रमों एवं जुलूसों का जायजा लिया। उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने का संदेश दिया। दोनों संप्रदाय के लोगों ने कहां की थाना एवं पुलिस चौकी पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कई बार प्रशासन की मौजूदगी में बैठक भी की जा चुकी है कहीं पर किसी प्रकार की कोई घटना नहीं होगी दोनों संप्रदाय के लोग अपने-अपने त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाएंगे।

फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली इनायत नगर अरुण प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अभय सिंह पुलिस चौकी प्रभारी उमेश वर्मा, बृजेश यादव, अमर बहादुर पटेल, कांस्टेबल संदीप पाल, धर्मेंद्र सिंह, गंभीर सिंह शाहिद एक क्षेत्र पीएफसी के जवान फ्लैग मार्च में शामिल है।

उप पुलिस अधीक्षक आशीष निगम ने लोगों से अपील किया कि कहीं पर किसी प्रकार की कोई समस्या कार्यक्रम के दौरान हो तो तत्काल 112 एवं थाना पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर घटना होने से रोक सके फिलहाल कार्यक्रमों को कुशलतापूर्वक संपन्न करने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। वहीं दूसरी और थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज संजीव सिंह एवं थानाध्यक्ष खांडसा मनोज यादव भी पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था के बीच कार्यक्रम को निपटने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े  पुलिस पार्टी पर हमले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जमानत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

21 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित कर बनायेंगे विश्व कीर्तिमानः प्रो. प्रतिभा गोयल

मेगा कैंप में 2 लाख 54 हजार बकाया विद्युत बिल की वसूली