-किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने शॉप एंड विनर कार ऑफर में बांटी खुशियां
अयोध्या। किसना डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी हरे कृष्णा ग्रुप का अग्रणी ब्राड ने शुक्रवार को किसना गोल्ड एवं जैवलरी शॉप अयोध्या ने होटल शाने अवध में अपनी शॉप एंड विनर कार प्रतियोगिता के लकी ड्रा विजेता की ग्रैंड घोषणा सफलतापूर्वक आयोजित की । यह आयोजन उत्साहपूर्ण रहा और ग्राहकों की उपस्थिति खुशियों से भरपूर था।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लकी विजेता रौनक की घोषणा थी जिनका कूपन न. एफ007के598 था। जिन्होंने उपहार के रूप में एक कार जीती। ग्राहकों की खुशी और तालियों ने इस पल को सभी के लिए यादगार बना दिया। किसनरा शोरूम के संचालक प्रमोद धवन ने अपनी भावना व्यक्त की और कहा कि हम किसना के साथ इस रोमांचक यात्रा का हिस्सा बनकर खुश है।
यह हमारे ग्रहकों के साथ जुड़ने और उनकी खुशी देखने का शानदार अवसर रहा। विजेता को बधाई और भविष्य में और ऐसे आयोजन करने के लिये उत्साहित है। हरी कृष्णा गु्रप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि किसना ने हमारे अपने ग्राहकों को उनकी निष्ठा और समर्थन के लिए धन्यवाद देने में विश्वास करते है।
शॉप एंड विन कार प्रतियोगिता उनके विश्वास और प्यार के प्रति हमारी सराहना का प्रतीक है। रौनक को ग्रेंड प्राइज जीतने के लिए बधाई और हम सभी ग्राहकों को उनके उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए धन्यवाद देते है। कार्यक्रम का समापन उत्सहपूर्ण माहौल में ग्राहकों केसाथ हुआ।