कोटेदारों को वितरित की गई ई पास मशीन
रूदौली।तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड रूदौली व मवई के उचित दर विक्रेताओं को खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज (पीओएस मशीन)सोमवार को तहसील सभागार में वितरित की गई
पूर्तिनिरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि रूदौली विकास खंड के कोटेदारों को कुल 107 एवं मवई विकास खंड के कोटेदारों को कुल 64 इलेक्ट्रानिक मशीनें बांटी गई हैं उन्होंने कहा कि इस मशीनों के माध्यम से लाभार्थी के आधार कार्ड को जोड़ दिया जाएगा और उचित दर विक्रेता के पास जाकर लाभार्थी अपने फिंगर लगाकर अपना राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सकेगे।इसके लिए लाभार्थी को अपने राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा।बताया कि इसके माध्यम से गलत वितरण पर अंकुश लगेगा और लाभार्थी को भी किसी प्रकार की कोई असुविधा नही होगी।
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर लगने वाली ई पास मशीन बसों में प्रयोग की जाने वाली ई टिकटिंग मशीन के समान होती है सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारो को इसमें लाभार्थी का राशन कार्ड संख्या डालना होता है जिसके बाद मशीन पर लगे फिंगर प्रिंट स्कैनर पर परिवार के किसी भी सदस्य का अंगूठा लगाना होगा अगर सम्बंधित सदस्य का आधार राशन कार्ड से लिंक है तो ही मशीन अंगूठा स्वीकार करेगा इसके बाद ही राशन मिल सकेगा इस मशीन की सब से बड़ी बात ये है कि मशीन स्वतः ही राशन के स्टॉक का भी रिकार्ड रखेगी।