-गीता क्लासेज के निदेशक ने किया सम्मानित
अयोध्या। देवकली स्थित साकेतपुरी गीता क्लासेज मे पढ़ने वाली कौशलपुरी की छात्रा रश्मि सिंह ने डीटीएसई की परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कोचिंग के शिक्षको ने इस उपलब्धि के लिए रश्मि को बुके और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक गोविन्द सिंह ने बताया कि परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था।
तीन ग्रुपों में परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें रश्मि सिंह ने 9 से 12 के ग्रुप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उसे 21 हजार की धनराशि व स्पोट्स किट, मेडल मिला। रश्मि सिंह ने बताया कि कोचिंग से पढ़ाई में उसे काफी लाभ मिला। आने वाले समय में वह आईआईटी व जेईई की तैयारी कर रही है।