in

रामपथ का 70 फीसदी काम पूरा, दिसम्बर तक हो जायेगा तैयार

-बरसात से पहले पाइप लाइन व डप्ट का काम पूरा करने का निर्देश

अयोध्या। सहादतगंज से नया घाट तक लगभग 13 किलोमीटर लंबे राम पथ का निर्माण चल रहा है, जिसके चलते नगर वासियों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, जगह-जगह पाइप लाइन कटते से लोग पानी को तरस रहे हैं तो कुछ जगहों पर बिजली की समस्या बनी रहती है। लेकिन प्रशासन की तरफ से राहत देने वाली खबर आई है,

एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि राम पथ निर्माण कार्य का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। कारदायी संस्था को बरसात से पहले यानी 24 जून तक पाइप लाइन डालने और डप्ट निर्माण का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यहां पर बताया कि 2023 दिसंबर तक राम पथ का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, और बरसात से पहले पाइप लाइन डालने और डप्ट निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा जिससे बरसात में आम जनमानस को कोई समस्या ना हो।

इसे भी पढ़े  रामनगरी अयोध्या में लोढ़ा ग्रुप और किसानों में ठनी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य बनाकर करें काम : डॉ. बिजेन्द्र सिंह

राष्ट्रीय लोक अदालत में 43876 वादों का हुआ निस्तारण