in

मृतक भट्ठा मजदूर के परिजनों से मिले विधायक रामचन्द्र यादव

ढांढस बंधाते हुए परिजनों को दी आर्थिक सहायता

रूदौली। कोतवाली रूदौली क्षेत्र के लोहियापुल के समीप एनएच 28 पर सड़क दुर्घटना में हुई अख्तियार पुर निवासी भट्ठा मजदूर ठाकुर दीन पुत्र दोगे के परिजनों से मिलने बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे विधायक राम चन्द्र यादव अख्तियार पुर गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतक परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी। इसके साथ ही इस मौके पर जो भी हो सका तत्काल आर्थिक मदद भी की।
विधायक श्री यादव मृतक की पत्नी व परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना देते हुए कहा कि इस तरह की घटना काफी दुखद होती है। इसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है पर इस दुख की घड़ी में परिवार को काफी संयम रखने की जरूरत है। इस दुख की घड़ी में मैं स्वयं साथ खड़ा है। जब भी जरूरत हो हम सब इस शोक संतप्त परिवार के लिए हाजिर हैं। पीड़ित परिवार व मृतक के बच्चों से मिलकर आर्थिक मदद करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन पर दुख का पहाड़ टूटा है और उन्होंने अपने कमाऊ मुखिया को खो दिया है उसके लिए हमें काफी दुख है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी बात कर मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। साथ ही और जो भी सरकारी प्रक्रिया के तहत होगा उसे भी दिलाया जाएगा। इस मौके पर दिनेश यादव ,राम प्रताप यादव सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

तमसा नदी को पुर्नजीवित करने का शुरू हुआ प्रयास

पुण्यतिथि पर सेनानी उमेश चन्द्र पाण्डेय को अर्पित की श्रद्धांजलि