The news is by your side.

पुण्यतिथि पर सेनानी उमेश चन्द्र पाण्डेय को अर्पित की श्रद्धांजलि

अयोध्या। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी अधिवक्ता उमेश चन्द्र पाण्डेय की 6वीं पुण्य तिथि पर अधिवक्ताओं ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन परिसर में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि प्रकट की। श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरविन्द सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि- स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का अन्याय की लड़ाई में योगदान को भुला पाना देहद मुश्किल है, देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले ऐसे सेनानियों की वजह से हम आजादी की सांसे ले रहे हैं। बार अध्यक्ष ने यह भी कहा कि स्वतन्त्रता सेनानी परिषद जिस तरह इन सेनानियों की यादों को संजो कर रखे हुए हैं वह बेहद प्रशंसनीय है; उन्होंने बार एसोशिएशन के बैनर तले भी ऐसे अधिवक्तो जो स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे को जन्मदिवस व पुण्यतिथि मानने हेतु स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिषद के सचिव मनोज मेहरोत्रा से लिस्ट की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिषद के सचिव मनोज मल्होत्रा ने की तथा संचालन अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ल ने किया। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता के0के0 सिंह बार के मंत्री परविन्द मिश्र, सूर्यनारायन सिंह, लालजी गुप्ता, मनीष पाण्डेय, आनन्द श्रीवास्तव, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश जायसवाल, नवीन मिश्र, ओम मोटवानी, प्रमोद मौर्य, अजय ओझा, अजय रस्तोगी, राजीव शुक्ल, दिवांशु पाण्डेय, सावेज जाफरी, रविन्द गुप्ता, सतीश वर्मा, राकेश वैश्य, सेनानी पुत्र शशिधर पाण्डेय, नागेन्द्र पाण्डेय, आद्याशंकर सिंह, पियूष रंजन, सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार पाण्डेय, जितेन्द्र श्रीवास्तव, केशव बिगुलर, प्रवीण सिंह, वीरेन्द्र शर्मा व शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित तमाम अधिवक्ता व सामाजिक लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.