सपा प्रदेश सचिव ने धारा 144 पर उठाई उंगली
फैजाबाद। भाजपा संगठन राम के नहीं मनीराम के लिए हैं । धारा 144 लागू होने के बावजूद विहिप व शिवसेना बाईक रैली निकाल रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। यह विचार शाने अवध सभागार में पत्रकारों से मुखातिब सपा के प्रदेश सचिव जयशंकर पाण्डेय ने व्यक्त किया।
उन्होने कहा कि पांच प्रांतो में चुनाव हैं इसी लिए राम मन्दिर मुद्दे को गर्म किया जा रहा है। राम मन्दिर भाजपा के लिए वियरर चेक है परन्तु इसे बार-बार नहीं भुनाया जा सकता। जनता सच्चाई को समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में किये जा रहे नाटक के बजाय विहिप और शिवसेना को संसद व विधान सभाओं का घेरा करके मांग करनी चाहिए जहां से कानून बनता है।