फैजाबाद। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय खो-खो पुरुष वर्ग प्रतियोगिता के दूसरे दिन टूर्नामेंट मे खेले गये विभिन क्वावालिफायिंग मैचों मे लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, एल0 पी0 विश्वविद्यालय फगवाड़ा, सी0इ0एस0 विश्वविद्यालय मेरठ, इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज, डॉ अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा, विजेता रहे । पांच दिवसीय टूर्नामेंट में 26 क्वावालिफायिंग मैच खेले जाएंगे जिनमे से जीती गयी टीमें लीग मैच खेलेंगी । दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय के ऑब्ज़र्वर डॉ एस एन सिंह रहे । इस दौरान उन्होंने कहा की खो खो हमेशा चोटिल खेल होता है और ऐसा कहा जाता है जिसने चोट नही खाई वह अच्छा खिलाड़ी नही है । पर यहां मैदान बहूत अच्छा बना है यहां अभी तक कोई भी इंजरी नही हुई है इसके लिए मैं यहां के आयोजन समिति को धन्यवाद देता हूं । उन्होंने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा की यहां के बच्चों मे जुनून बहूत है । यहां के ऑफिशल्स जो खो खो फेडरेशन ऑफ यूपी के ऑफिशियल है बहूत अच्छा कार्य कर रहे है । और उन्होंने कहा आज लोगों का खेल की तरफ रुझान कम हो रहा है हमे इसे बढ़ाना होगा । और ये टूर्नामेंट 22 नवंबर से 26 नवंबर तक खेला जायेगा । जिसके बाद 29 नवंबर से 3 दिसम्बर तक उत्तरी जोन अंतर विश्वविद्यालय महिला खो खो खेला जायेगा और 7 से 9 दिसम्बर तक अखिल भारतीय विस्वविद्यालय के टीमो के बीच पूरे महिला खो खो का फाइनल खेला जायेगा । टूर्नामेंट के आयोजन संयोजक डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने कुलपति महोदय के अभूतपूर्व प्रयासों से ही ये संभव हो पाया है और उन्होने बताया कि क्वालीफायर मुकाबलों में 26 मैच खेले जाने है जिनमे से 18 मैच आज हो जाएंगे बाकी शेष मैच 24 नवंबर को खेले जाएंगे । अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यह उत्तरीय अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेन्ट राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को एक मंच देगी जहां से वे अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ेंगे और भविष्य में देश का प्रतिनिधित्व भी करने को प्रशस्त होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में क्रीड़ा सचिव डॉ संतोष गौड़ , विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो हिमांशु शेखर , प्रो विनोद श्रीवास्तव , डॉ शैलेंद्र वर्मा , प्रो रमापति मिश्रा , डॉ मनीष सिंह, डॉ पूनम जोशी, विनीत सिंह , संजीत पांडे, डॉ तरुण सिंह गंगवार ,आशीष मिश्रा, डॉ कपिल राना, डॉ संघर्ष सिंह,डॉ राजेश सिंह जी, श्री देवेंद्र वर्मा, डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह व मैच के ऑफिसियल्स में उत्तर प्रदेश को खो खो फेडरेशन की तरफ से आये संतोष सिंह, नवनीत वर्मा, जागेश्वर सैनी, चंद्रभान, अमर बहादुर, अरविंद यादव, अरविंद यादव,राजेश कुमार वर्मा, राजन, अमित मिश्रा, मोनू व बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारियों, छात्र /छात्राओ,स्वयं सेवी व खेल प्रेमी उपस्थिति रहे।
0
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail