-अयोध्या के विकास के लिए बड़े पैमाने पर तैयार की गयी है योजना
अयोध्या। सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से देश के सभी राम भक्तों को सुख मिलेगा। उन्होंने कहा कि ’मैं भी राम भक्त हूं. मुझे भी प्रसन्नता हो रही है। बहुत ही बड़े पैमाने पर अयोध्या के विकास की कार्य योजना तैयार हो चुकी है और आगे भी तैयार हो रही है. अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बन रहा है. अयोध्या में राम वन गमन मार्ग बन रहा है. जो श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे वे राम लला का दर्शन करेंगे और कैसे रामराज्य था, इसकी परिकल्पना को लेकर वापस लौटेंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि राम वन गमन मार्ग के अलग-अलग स्थानों पर रामायण कालीन दृश्य श्रद्धालुओं को देखने को मिलेंगे। इससे उन्हें प्राचीन अयोध्या का आभास होगा। उन्हें लगेगा कि त्रेता युग की अयोध्या में हैं। अयोध्या धाम में सड़क चौड़ीकरण के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा कि अयोध्या में जो भी सड़क चौड़ी हो रही है या विकास हो रहा है इससे व्यवसाय में वृद्धि होगी. सभी लोग सहयोग करे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी को दुखी करने की मंशा सरकार की नहीं है और न कभी हो सकती है सरकार की एक ही मंशा है कि अयोध्या का इतना विकास हो कि लाख नहीं कई लाख रोजगार का सृजन हो और सबको रोजगार मिले। देश और विदेश के राम भक्त अयोध्या पहुचेंगे उससे स्थानीय व्यापारियों का व्यवसाय बढ़ेगा। डिप्टी सीएम केशव मौर्या भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के अंतिम संस्कार में शामिल होने अयोध्या पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सांसद लल्लू सिंह के छोटे भाई अजित प्रताप सिंह झल्लू के निधन पर उनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजली भी दी।