in ,

सांसद लल्लू सिंह के अनुज का लम्बी बीमारी के बाद निधन

– श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता

अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह के भाई अजीत प्रताप सिंह ‘झल्लू सिंह’ का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 59 वर्ष के थे तथा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। एम्स समेत कई चिकित्सालयो में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। जिन्हें एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन का समाचार सुनते ही श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया।

श्रद्धांजलि देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष हदय नारायण दीक्षित, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व राज्यसभा विनय कटियार, जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, राज्यमंत्री सुनील भराला, कैसरगंज सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद श्रावस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष ददन मिश्रा, सपा के पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, अनूप सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, लम्भुआ विधायक देवमणि द्विवेदी, बाराबंकी विधायक बैजनाथ रावत, दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, गोरखनाथ बाबा, अंबेडकर नगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, महानगर जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह अवधेश पांडे बादल, जिलाधिकारी अनुज झा, एसएसपी शैलेश पाण्डेय, महंत मनमोहन दास, डा राकेश वशिष्ठ, कमला शंकर पाण्डेय, शक्ति सिंह, महंत रमेश दास, महंत गिरीश पति त्रिपाठी, चंद्रभान सिंह, आलोक कुमार सिंह रोहित, सुनील तिवारी शास्त्री, जिला शासकीय अधिवक्ता रामकृष्ण तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष अम्बेडकर नगर रमाशंकर सिंह कमला शंकर पांडे सहित बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेता, प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी, अधिवक्ता व पत्रकार शामिल रहे।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अविवि की मुख्य परीक्षा के अस्थायी परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी

भव्य राम मन्दिर निर्माण से रामभक्तों को मिलेगा सुख : केशव प्रसाद मौर्य