बिजली मूल्य वृद्धि वापस लेने हेतु रालोद ने किया प्रदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रानी बाजार विद्युत उपकेंद्र पर धरना देकर सौंपा ज्ञापन

फैजाबाद। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा किसानों के बिजली मुल्य दर में वृद्धि को वापस लेने हेतु पोलखोल धावा बोल कार्यक्रम के तहत रानी बाजार विद्युत उपकेंद्र पर विशाल धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष चैधरी राम सिंह पटेल एवं संचालन युवा रालोद के जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा ने किया। धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव विश्वनाथ मिश्र सुड्डू मिश्र ने बताया कि आज पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले में बिजली घरों पर रालोद धरना देकर बिजली मुल्य बृद्धि का विरोध कर रहा है 13 जुलाई से 13 अगस्त तक लगातार एक माह पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले में बिजली घरों पर रालोद धरना देकर बिजली वृद्धि का विरोध कर रहा है 13 जुलाई से 13 अगस्त तक लगातार एक माह पूरे प्रदेश में पोल खोल धावा बोल कार्यक्रम चलाकर किसान विरोधी सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ किए जा रहे कार्यों को उजागर करने का कार्य किया गया रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चैधरी के निर्देश पर छुट्टा जानवरों द्वारा खेती के नुकसान की भरपाई राष्ट्रीय फसल बीमा योजना द्वारा बीमा कंपनियों को मुआवजा देने की मांग की गई छ सूत्री मांग पत्र नायब तहसीलदार पैगाम हैदर तहसील सोहावल फैजाबाद को दिया । जिसे जिला अधिकारी फैजाबाद के माध्यम से शासन को भेजने का आश्वासन दिया।
राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष चैधरी राम सिंह पटेल ने धरने में आए तथा महीने भर लगातार सरकार के गलत कार्यों को उजागर करने में सहयोग देने के लिए सभी साथियों को धन्यवाद दिया और बताया कि अब भी यदि मांगे नहीं मानी गई तो जयंत चैधरी जी पुनः बड़ा आंदोलन की घोषणा करेंगे मांग की गई कि लगातार सैकड़ों वर्षो से रानीबाजार फीडर से चल रही बिजली के जर्जर तारों खंभों को तत्काल बदला जाए जिससे आपूर्ति बाधित ना हो आए दिन उप केंद्र की लाइन बाधित रहती है गन्ना किसानों का बकाया भुगतान जल्द कराया जाए अन्यथा रालोद बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होगा। धरने में मुख्य रूप से काजी क्रांति प्रदेश सचिव ,नेतराम वर्मा उपाध्यक्ष ,बलराम यादव किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष ,जितेंद्र यादव छात्र प्रकोष्ठ अध्यक्ष , राजेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष ,महेश कनौजिया, विश्वनाथ पटेल, शांति देवी महिला अध्यक्ष, बब्लू यादव छात्र मध्य उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ,अमित पांडे, देबी सरण वर्मा ,शम्भू नाथ वर्मा, वीरेंद्र मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya