युवा संवाद में सैकड़ों कांग्रेसियों ने किया प्रतिभाग

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

कहा- राष्ट्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी नौजवानों के कंधे पर

फैजाबाद। यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव शरद शुक्ला के नेतृत्व में युवाओ का कार्यक्रम आयोजित हुआ । युवा संवाद विषय पर यूथ कांग्रेस में सैकड़ों यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संवाद में प्रतिभाग किया । प्रदेश स्तर से जिले स्तर तक कांग्रेस के युवाओ को एकजुट करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । राष्टीय स्तर से प्रदेश स्तर के पदाधिकारी युवा कार्यक्रम में सम्मलित हुए । युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत कर रहे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रवीण कुमार ने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को ही इस राष्ट्र का नेतृत्व करना है , इस राष्ट्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी नौजवानों के कंधे पर है, उत्तर प्रदेश प्रभारी ने युवाओ का जहाँ उत्साहवर्धन किया वही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाकर युवाओ का सम्मान करना है क्योंकि वर्तमान सरकार से नौजवान ठगा महसूस कर रहा है , आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम देश का नौजवान करेगा । युवाओ के बीच आये कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित अंकित परिहार ने अयोध्या फैजाबाद की धरती को नमन करते हुए कहा कि यहां के युवाओं का उत्साह देख कर जब विश्वास हो चला है कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी और नौजवानों का है । वही प्रदेश महासचिव अखिलेश वर्मा ने भी युवा शक्ति को आगे आकर आगामी चुनाव में पार्टी को मजबूत करने की अपील की साथ ही कहा युवा देश की ताकत है । इसी दौरान कांग्रेस में यूथ कमेटी से लेकर शीर्ष के पदों पर रह चुके पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने युवा संवाद कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा यही युवा कांग्रेसी आगे चलकर देश और प्रदेश के उत्थान में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे । इस अवसर पर मसूद अहमद जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली । यूथ कांग्रेस कमेटी में सक्रिय कार्यक्रम के संयोजक एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शरद शुक्ला ने सभी सहयोगियों और उपस्थित जनों को आभार व्यक्त किया । युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के प्रभारी प्रवीण कुमार के साथ युवक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अंकित परिहार के साथ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सूरजकुंड आरती में हिस्सा लिया । इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष रणजीत सिंह लोकसभा महासचिव अविनाश कुशवाहा अभिषेक सिंह एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे शोभित शुक्ला सावन शर्मा संदीप यादव शिवम पांडे सात्विक पांडे मोहम्मद कामयाब मोहम्मद चांद शोएब अंसारी शाहनवाज हुसैन सूरज यादव ओपी अर्जुन वर्मा रामशरण मौर्या दिवाकर पांडे शिवा आशुतोष एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव शैलेश शुक्ला युवा कांग्रेस के जिला महासचिव संजय तिवारी सौरभ सिंह आदि जन उपस्थित रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya