होली की छुट्टी पर जा रहे थे गांव
अयोध्या। एनएच बूथ नम्बर 4 के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में बाइक पर सवार मामा और भांजी की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर में एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत 27 वर्षीय सच्चिदानन्द पुत्र गयादीन निवासी जुईन काजी सरैया थाना दुबौलिया जनपद बस्ती और उसकी 20 वर्षीया भांजी साकेत महाविद्यालय की छात्रा-अनीता गौतम पुत्री राधेश्याम गौतम निवासिनी ग्राम पकड़ी बख्तावर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती होली की छुट्टी पर बाइक से गांव जा रहे थे अभी उनकी बाइक एनचएच बूथ नम्बर 4 पर पहुंची ही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। सच्चिदानन्द ट्रक के पहिये के नीचे आ गया और अनीता गौतम उछलकर दूर जा पड़ी और विपरीत दिशा से आ रहे डम्फर ने उसे रौंद डाला। घटना की सूचना पाकर पुलिस दोनों को लेकर जिला चिकित्सालय आयी जहां चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर दोनों के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां कोहराम मच गया।