अयोध्या। स्व. राजीव गांधी के जन्म सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के संयोजक विजय यादव द्वारा कैंट एरिया में 5 किमी. व 3 किमी. राजीव सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया प्रतियोगिता दो वर्गों सीनियर व जूनियर में आयोजित की गई जिसमें सीनियर युवाओं के 5 किमी. दौड़ को उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने झंडा दिखाकर शुभारंभ किया,जूनियर वर्ग के युवाओं के 3 किमी. दौड़ का शुभारंभ जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रामदास वर्मा व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा स्वर्गीय राजीव गांधी ने 18 वर्ष के युवाओं को मत का अधिकार दिला कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया राजीव जी ने 19वीं सदी में देश को 21वीं सदी में ले जाने का सपना देखा था उसे युवाओं को पूरा करना है आज जरूरत इस बात की है कि राजीव गांधी जी द्वारा देश के युवाओं किसानों महिलाओं गरीबों के लिए जो काम किया था उससे लोगों को अवगत कराया जाय। प्रवक्ता शरीफ ने बताया 5 किमी. सीनियर वर्ग सद्भावना दौड़ में प्रथम जितेंद्र यादव,द्वितीय शिवशंकर,तृतीय सूरज आए जिन्हें क्रमशः प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने पुरस्कार दिया तथा जूनियर वर्ग के 3 किमी. की दौड़ में प्रथम देवेंद्र निषाद,द्वितीय करण निषाद,तृतीय सुमित निषाद रहे इन्हें क्रमशः अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान व वरि. नेता उमेश उपाध्याय ने पुरस्कार दिया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad INCIndia राजीव गांधी सद्भावना दौड़
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …
166 Comments