फैजाबाद। आल इन्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन की कार्यकारिणी के दिनांक 13 व 14 मार्च 2018 को नई दिल्ली में लिये गये निर्णय के अनुसार 8 मई को सुबह चल रहे 24-24 घंटे की तीन दिवसीय क्रामिक अनशन के क्रम में नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन फैजाबाद शाखा द्वारा दूसरे दिन भी अनशन लगातार जारी है जिसमें कटेहरी से रसौली तक के रेल कर्मचारी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम को नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष कामरेड मनोज श्रीवास्तव , लखनऊ मण्डल के मण्डल मंत्री कामरेड आर. के. पाण्डेय , मण्डल उपाध्यक्ष आर. आर. सिंह ने अनशन कर रहे कामरेडोंकी हौसला आफजाई की और उपरोक्त मांगों के न माने जाने पर सरकार को मुँह तोड़ जवाब देने के लिये तैयार रहने का आहवान किया ।
क्रमिक अनशन में कामरेड अंजुम मुख्तार खान शाखा अध्यक्ष , का. हीरालाल शाखा मंत्री , का . ए.पी. मौर्य, का. संजीव कुमार , का.राजाराम , का. इन्द्रावती, का. अश्विनी कुमार तिवारी , का. नीरज श्रीवास्तव , का. कपिल देव , का. चुन्नू अली , का. मोती लाल मीना , का . रमाकान्त यादव , का. वीरेन्द्र बहादुर सिंह , का. एस. एस. आर.रिजवी , का. हनुमान प्रसाद मिश्र, राम प्रकाश , अमित यादव ,राजेन्द्र यादव , मनोज कुमार , रामतेज , राजकुमार , नूरजंहा ,मालता सोनी , आशा देवी , अम्बिका देवी , सबिता कनौजिया , खुक्कू चैधरी , बीना , गीता चैहान, राम देव , रोहित सिंह , मनीष कुमार , मनीराम वर्मा , वाकर इकबाल , इन्द्रजीत , सुशील कुमार , शैलेन्द्र यादव , प्रभाकर यादव , विश्ववजीत यादव , निरंजन यादव , दीनानाथ पाण्डेय , सौरभ पाण्डेय , प्रशांत पाण्डेय , डी. के. सिंह , डी. के. त्रिपाठी , सुनीता यादव आदि पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो सम्मानित कर्मचारी शामिल हुये ।