in

शीघ्र हाईटेक होंगे ग्रामीण डाकघर : जे.बी. दुर्गापाल

सूची बनाकर जुड़े जनता से डाक सेवक, समय से पहले करें लक्ष्य की पूर्ति

बीकापुर। बीकापुर डाकघर में वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल, सब कुछ मिला ओके, सफाई के लिए दिए निर्देश । इस दौरान बीकापुर में पूर्वी उप मण्डल के ग्रामीण डाक सेवक दर्पण कोर सिस्टम इंट्रीग्रेटेर का प्रशिक्षण करने आये हुए को श्री दुर्गापाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघर दर्पण कोर सिस्टम इंट्रीग्रेटेर से जोड़े जायेंगे जिसके लिए कवायद तेजी से चल रहा है सभी कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस हाईटेक सिस्टम से जुड़ने के बाद गांव गांव के डाकघरों में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट बुकिंग व वितरण के साथ पीएलआई जमा, करने आदि की आनलाइन सुविधा उपलब्ध हो सकेगे । इस दौरान श्री दुर्गापाल ने ग्रामीण डाक सेवकों को बचत खाता खोलने, आरपीएलआई, तथा सुकन्या समृद्धि योजना को जन जन तक पहुचाते हुए निर्धारित लक्ष्य से अधिक पूर्ति करने का निर्देश दिया उन्होंने यह भी कहा कि सभी कर्मचारी अपने क्षेत्र की जनता की सूची बनाकर उन्हें डाकघर से जोड़ें जिससे जनता को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके । इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, राजेश श्रीवास्तव, आपूर्व सिंह, रवीन्द्र तिवारी, जय प्रकाश सिंह, तुलाराम यादव आदि मौजूद रहे

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

दुर्घटना में मृतक के परिवार को विधायक ने दिया चार लाख का चेक

बुलंदशहर की घटना को लेकर ‘आप’ उ.प्र. के सभी जिलों में करेगी प्रदर्शन