The news is by your side.

राज्य वालीबाल चैंपियन शिप के चौथे दिन हुआ क्वार्टर फाइनल

गोसाईगंज । महिला महाविद्यालय गद्दोपुर के मैदान पर चल रही 67 वी राज्य वालीबाल चैंपियन शिप के चौथे दिन आज क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। जिसमें महिला वर्ग में आजमगढ़ मैनपुरी के मध्य पहला मैच हुआ जिसमें आजमगढ ने मैनपुरी को 25-9, 25-4 व 25-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।प्रतापगढ़ ने मुजफ्फरनगर को 25-16, 25-4 व 25-12 से, बनारस ने सया एकेडमी को 25-22, 25-15 व 25-9 से तथा एसएसबी ने प्रतापगढ़ को 25-7, 25-6 व 25-10 से पराजित कर सेमी फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।जबकि पुरुष वर्ग में एनईआर ने एसएसबी को सीधे तीन सेटो में 25-21, 25-22 व 25-23 से, सया एकेडमी ने आजमगढ़ को 25-18 25-22 व 25-16 से तथा साई राइबरेली ने इलाहाबाद को 25-18, 26-24 व 25-26 अंको से पराजित बहुत ही कड़े संघर्ष के बाद सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।आज का पहला सेमीफाइनल महिला वर्ग में एसएसबी व आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें एसएसबी ने आजमगढ़ को सीधे तीन सेटो में 25-8, 25-13 व 25-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मीडिया प्रभारी दिनेशचंद्र तिवारी ने बताया कि शेष मैच की स्थित देर शाम तक स्पष्ट होगी।आज के अतिथियो में कोआपरेटिब बैंक के चेयरमैन धर्मेंद्रप्रताप सिंह “ टिल्लू“, इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह “ सोनू“, राष्ट्रीय खिलाड़ी मो ईलियास, अंबेडकरनगर के बाल बिकास व पुष्टाहार अधिकारी बलराम सिंह, बालीवाल एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष व प्रतियोगिता संरक्षक सांसद हरिओम पांडेय यंग्स क्लब के सचिव गिरिजाशंकर सिंह, बालीवाल संघ के प्रदेश महासचिव सुनील तिवारी, महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डा अंजू पांडेय, श्रीपाल सिंह, आर बी एन इंटर कालेज गोसाईगंज के प्रधानाचार्य सरोज दूबे, तेजप्रताप सिंह, सालिकराम यादव, कृष्णमुरारी सिंह, शिवनरायन सिंह, संयुक्त सचिव अवनीश पांडेय,, सुरेंद्र पांडेय, अरविंद सिंह, डा वीरेंद्र पांडेय, डा राकेश वर्मा, डा सुभाष वर्मा, मनोज गिरि, डा दिनेश मिश्र, परितोष सिंह, विकास गुप्ता, अमर श्रीवास्तव व डा राजाराम शर्मा तथा अरविंद श्रीवास्तव समेत हजारो खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.