अयोध्या। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भईया) मेमोरियल फैजाबाद प्रमियर लीग- 7 का आज रंगारंग उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नाका हनुमानगढ़ी के महान्त रामदास जी ने की। महान्त जी का स्वागत सैय्यद सुबहानी ने बैच लगाकर, माला पहनाकर व अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेट कर की। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अयोध्या विधानसभा से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता, महान्त रामदास व उपस्थित अतिथियों ने आयोजन के प्रेरणा स्रोत जिनकी स्मृति में आज से सात वर्ष पूर्व यह आयोजन शुरू हुआ था स्व0 राकेश चन्द्र कपूर उर्फ पल्लू भईया के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से श्रद्धासुमन अर्पित किया। मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने माला पहनाकर बैच लगाकर, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर किया। उद्घाटन समारोह के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में रामबल्लभाकुंज के अधिकारी महान्त राजकुमार दास ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया अतिथि महान्त जी का स्वागत आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा दीपू ने माला व अंगवस्त्र भेंट कर किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति सिंह, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष स्मिता तिवारी, पार्षद ओम प्रकाश अन्दानी, यश पेपर मिल के एम0डी0 वेद कृष्णा, पार्षद महेन्द्र नाथ शुक्ला, नीरा कपूर, विनय पटेल, पं जर्नादन दत्त द्विवेदी, आई0सी0सी0 के पूर्णानन्द, भाजपा नेता रमेश सिंह, भाजपा नेता गिरीश पाण्डेय रहे। विशिष्ट अतिथियों का स्वागत योगेश्वर सिंह, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, सन्दीप वैश्य, सचिन सरीन, पंकज तिवारी ने बैच लगा व माला पहनाकर किया। उद्घाटन सत्र में आज पहला मैच लेट्स ट्रैक लखनऊ व कामरान क्रिकेट अकादमी मऊ के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये लेट्स ट्रैक की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 वीकेट के नुकसान पर 107 रन बनाये। लेट्स ट्रैक के शोएब खान ने 7 चौको की मदद से 62 रन बनाये वहीं कामरान क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज अभिषेक ने 2 विकेट हांसिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कामरान क्रिकेट अकादमी की टीम 9 विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी। बल्लेबाज अभिषेक ने 37 रन बनाये लेट्स ट्रैक के गेंदबाज विनय मिश्रा ने 4 विकेट हांसिल कर मैन ऑफ द मैच बने। इस प्रकार यह मैच लेट्स ट्रैक ने 18 रनों से जीत लिया। इस मौके पर आयोजन अध्यक्ष अनित सिंह, डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, मोहम्मद जमीर राना, गगन जायसवाल, रोहित अग्रवाल, विवेक साहू, अुकुश गुप्ता, विनोद गुप्ता, सुनील यादव, आशीष जायसवाल, सौरभ सरीन, ओम मोटवानी, संदीप मध्यान, पंकज तिवारी, मोहम्मद हमजा, मोहम्मद बिलाल, शुभम गुप्ता, रतन सिंह आदि मौजूद रहे। स्कोर की भूमिका यू0पी0सी0ए0 के अशर खालिद ने निभाई। निर्णायक की भूमिका यू0पी0सी0ए0 के रतन सिंह, सैय्यद आसिफ व दीपेन्द्र श्रीवास्तव ने निभाई।
Check Also
प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है : महन्त कमलनयन दास
-श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित त्रिदिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ समापन …