अयोध्या। स्व. अनित सिंह पंकज सेवा संस्थान के तत्वाधान में डाक घर स्थित कार्यालय से होली से पूर्व रैली के माध्यम से लोगों को सुरक्षित होली खेलने हेतु सिविल लाइन रिकाबगंज हनुमानगढ़ी होते हुए गांधी पार्क पर सभा के रूप में तबदील हो गई। इसके साथ ही दर्जन भर स्कूली बच्चों को मिठाई संग टिफिन बाक्स वितरित कर, शुभकामनाएं दी गई। अयोध्या धाम संघर्ष सेवा संस्थान के अध्यक्ष जन्मेजय िंसंह बाबा ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम वरिष्ठ समाज सेवी रामानुज सिंह रामा के सानिद्ध में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जन्मेजय िंसंह बाबा ने बताया कि, कार्यक्रम के प्रथम चरण में दर्जन भर स्कूल बच्चों को मिठाई संग टिफिन बाक्स वितरित किया गया । इसके पश्चात महन्त रामदास जी एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता हेमन्त िंसह ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। गांधी पार्क में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए महन्त रामदास जी महाराज ने लोगों से सिन्थेटिक रंगों की जगह हर्बल रंग की प्रयोग के साथ ही मदिरा से दूर रहने का अग्रह लोगों से किया।
वरिष्ठ समाज सेवी रामानुज सिंह रामा ने खाद्य सुरक्षा प्रशासन को चेतावनी देते हुए होली से पूर्व छापेमारी अभियान को गति प्रदान करने के साथ ही खाद्य पदार्थो में मिलावट खोरो को दूर रखने का अग्रह किया। रामानुज सिंह रामा ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को चेताया कि अगर कोई कालातीत अवधि के खाद्य सामाग्री ग्रहण करने से कोई दुर्घटना होती है, तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन की होगी। आज की रैली में सहयोग एवं भागीदारी करने वालों में समाजसेविका अनीता द्विवेदी, आशीष श्रीवास्तव, मोहित िंसंह, प्रिय ज्ञानी, पिंटू, प्रकाश सिंह, शिवबहादुर, जय प्रकाश पाण्डेय, सचिन आदि प्रमुख लोग सम्मिलित हुए।
Tags Ayodhya and Faizabad स्व. अनित सिंह पंकज सेवा संस्थान होली को लेकर चलाया गया जन जागरूकता अभियान
Check Also
अयोध्या में शोध की अपार संभानाएं : प्रो. नरेंद्र कुमार
-अविवि में इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डॉ. राममनोहर …