अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा सदस्यता अभियान के 15वें दिन आज तारुन ब्लाक के जाना बाजार में डोर टू डोर सदस्यता अभियान चलाया गया। यह सदस्यता अभियान जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज कोषाध्यक्ष कामरेड पूजा शर्मा और जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के नेतृत्व में चला कर 519 सदस्य 8 ग्राम सभा मे किया गया।
जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि आज इन सदस्यता अभियान में बड़ी तादात में युवा और युवतियां जुड़ रहे है आज जाना बाजार,ओझाने, केवटहिया,तकीवा,चौवेपुर,लौटन का पुरवा, मनियार पुर में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर ने कहा कि अयोध्या जिले में जनवादी नौजवान सभा की 8 हजार सदस्यता करके जनसमस्याओं को लेकर आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन तैयार किया जायेगा।यह सदस्यता अभियान वकायदा 30 मार्च तक चलेगा।
23 मार्च को शहीदे-ए-आजम भगतसिंह के शहादत दिवस को मार्च गुलाबबाड़ी से निकाल कर बड़ी शिद्दत के साथ मनाया जायेगा। जिला कोषाध्यक्ष कामरेड पूजा शर्मा ने कहा कि आगामी 31 मार्च तक सदस्यता लक्ष्य पूरा करके सदस्यता राज्यकमेटी में जमा करा दिया जायेगा।
इस अभियान में 14 से 40 साल तक के युवा और युवतियां बड़े उल्लास के साथ जुड़ रही है।संगठन का कुनवा बढ़ रहा है इसी तरह पूरे जिले के विधानसभाओं में संगठन का विस्तार किया जायेगा। सदस्यता अभियान में कामरेड भानू कश्यप,कामरेड शिवकुमार पल्लन,कामरेड माधुरी,कामरेड रेशमाबानो, कामरेड सकीना,कामरेड शेरबहादुर, कामरेड संदीप यादव,कामरेड आशा तिवारी,राजाराम भारती, अर्जुन सहित सैकड़ों युवा शामिल रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad भारत की जनवादी नौजवान सभा सदस्यता अभियान
Check Also
शिक्षा और साहित्य एक दूसरे के पूरक, इनको साथ साथ ले चलने की आवश्यकता : नीलेश मिश्रा
अयोध्या। द मार्डन सेजेज के तत्त्वाधान में ओपन माइक का कार्यक्रम प्रयागराज में सुपर रैंकर्स …