मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के नियमित निदेशक प्रसार के पद पर प्रो. ए.पी. राव का चयन हो गया है। गत 3 मार्च2019 को इस पद हेतु साक्षात्कार हुआ था। इसी क्रम में भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में प्रमुख वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत डॉ सुधीर कुमार शुक्ला को निदेशक शोध पर नियमित नियुक्ति मिली है। डॉ. शुक्ला विश्वविद्यालय के चौथे नियमित निदेशक प्रसार होंगे।मगलवार को इसका परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें प्रो राव को विधिवत निदेशक प्रसार घोषित कर दिया गया । प्रो ए पी राव को वर्तमान कुलपति प्रो जे एस संधू ने कार्यवाहक निदेशक प्रसार का दायित्व सौंपा था। डॉ ए पी राव के नेतृत्व में तथा पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में प्रसार निदेशालय की प्रगति काफी उत्साहपूर्ण रही। इस दरम्यान लगभग सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रछेत्रो पर फसल आच्छादन किये जाने के साथ ही विभिन्न कार्य संस्कृति में सकारात्मक परिवर्तन आना एक सुखद परिणाम रहा है। प्रो. राव के नियमित निदेशक प्रसार के पद पर चयन को लेकर विश्वविद्यालय के शिक्षक, वैज्ञानिक व कर्मी उत्साहित हैं तथा उनके चयन पर उन्हें बधाई उनके कार्यालय पहुंच कर दी है।
प्रो राव को यह नियुक्ति अगले 5 वर्षों के लिए दी गयी है। विश्वविद्यालय में प्रसार निदेशालय की स्थापना वर्ष 1982 में होने के बाद से प्रो राव विश्वविद्यालय के चौथे नियमित निदेशक प्रसार हैं। इससे पूर्व पहले निदेशक प्रसार डॉ आरपी सिंह थे जब कि दूसरे नियमित निदेशक प्रसार डॉ सी एम सिंह, तीसरे निदेशक प्रसार डॉ. एस.पी. सिंह थे।
Tags Ayodhya and Faizabad Kumarganj Milkipur Narendra Dev University of Agriculture and Technology निदेशक प्रसार के पद पर प्रो. ए.पी. राव
Check Also
निराश्रित महिला पति के मृतक प्रमाण पत्र के लिए 6 वर्षों से लगा रही ब्लॉक व तहसील का चक्कर
-तहसील समाधान दिवस मे पेश हुई 63 शिकायते, निस्तारण सिफर मिल्कीपुर। तहसील परिसर में समाधान …