लोकसभा सामान्य निर्वाचन से जुड़े लोगों को दिया गया प्रमाण-पत्र

अयोध्या। उ0प्र0 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकेटेश्वर लू आज डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संतकबीर सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 स्वीप कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जनपद अयोध्या के 110 तथा अम्बेडकरनगर के 90 अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनो, अध्यापकों को प्रमाण-पत्र देने के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि डेमोक्रेसी को कैसे और अच्छा किया जाय इसमें जो विसंगतियां व कमियों को दूर करके। इस दिशा में कार्य करना है अभी बहुत सारे लोग मतदान में प्रतिभाग नहीं कर रहे है, उनको प्रतिभाग करने हेतु जागरूकता तथा जो लोग प्रतिभाग किये है वे कितना सोच समझकर वोट किया है क्या वह बिना किसी लालच व दबाव से प्रभावित हुए बिना वोट करें इस दिशा में भी कार्य करें, जिससे वह प्रत्याशी की जाति न देखकर, क्वालिटी को देखकर मतदान करें, तभी भारत के लोकतंत्र और मजबूत होगा। भारत का लोकतंत्र, धार्मिक सद्भावना तथा डेमोक्रेसी के माध्यम से शान्तिपूर्वक तरीके से केन्द्रीय और राज्यसत्ता के सत्ता परिवर्तन को बहुत ही परिपक्को एवं सजग तरीके से किया जाता है। हमारा अहवान है कि आगामी वर्ष में ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय, सहकारिता आदि के चुनाव में अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभायें तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में आगे आये, हम 72 साल आजादी के बाद सामान्यता की बात करती है न्याय की बात करते पर तभी भी हमें इस क्षेत्र मंे सकारात्मक पहल करनी चाहिए। धार्मिक एवं सांस्कृतिक तथा दार्शिनिक बातों में कर्म को ही प्रधान बताया गया है तथा सच्चे कर्म के माध्यम से ही ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है। भगवान भावना, करूणा, दया प्रधान है कोई व्यक्ति छल-कपट से उनको नही प्राप्त कर सकता है, हमें नैतिक वोटिंग, स्थीकल वोटिंग पर जोर देना है तथा इसके केवल चुनाव के समय ही नहीं हमेशा अपने व्यवहार में, आचरण में लाना है तथा जातिवादी व्यवस्था को खत्म किये बगैर भारत का लोकतंत्र मजबूत नही हो सकता। इस अवसर पर अयोध्या, अम्बेडकरनगर के जिलाधिकारी के साथ-साथ उनके टीम में काम करने वाले जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनो आदि के प्रतिनिधियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे मण्डल के पांचो जिलाधिकारियों द्वारा बड़ी सूझबूझ के साथ चुनाव को सम्पन्न कराया गया, इसमें अधिकारी, पुलिस के अधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों का विशेष सहयोग रहा, जिसके कारण पूरा चुनाव त्रुटिरहित सम्पन्न हुआ, इसमें आपके द्वारा प्राप्त हुये मार्गदर्शन बहुत बड़ा लाभकारी कदम साबित हुआ। मण्डलायुक्त ने इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का स्वागत करते हुये कहा कि आपका मण्डल एवं जनपद से बहुत लगाव है आप यहंा की व्यवस्था को हमसे ज्यादा बेहतर ढंग से जानते है आपके इस अनुभव का हमें इस चुनाव में लाभ मिला तथा इस अवसर पर जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर राकेश कुमार मिश्र की टीम बधाई की पात्र है तथा आज के अगले चरण में सुल्तानपुर में समीक्षा करेंगे, मुझे आशा है कि बेहतर पायेंगे। सम्मानित संगठनों द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। उन्होनें कहा कि पूरी टीम भावना से कार्य हुआ इसका परिणाम स्वरूप त्रुटिरहित निर्वाचन सम्पन्न हुआ और वोट प्रतिशत ठीक रहा। उन्होनें सभी अधिकारियों को त्रुटिरहित निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु साधुवाद दिया व प्रशंसा की और कहा कि यह सतत् चलने वाली कार्य है इसमें निरन्तरता बनाये रखना आवश्यक है।
जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में सभी विभागों एवं सामाजिक संगठनों को सौंपे गये कार्यो एवं भूमिकाओं का बेहतर निर्वहन किया जिसके फलस्वरूप शान्तिपूर्ण मतदान सुनिश्चित हुआ।
उन्होनें बताया कि जनपद मे मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी बूथों पर ईवीएम डिमोस्टेशन दो बार किया गया, 500 से अधिक मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गये। एक भी मतदान कर्मी को ट्रक से मतदान केन्द्र पर नहीं भेजा गया, सभी को बस या अन्य अच्दे साधनों से भेजा गया। अभिनव प्रयोग के तहत वात्सल्य बूथ बनाये गये हवाई जहाज के द्वारा पूरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि यह भगवान राम की धरती है उनका आर्शीवाद बना रहता है साथ ही साथ हम चुनाव के उन्होनें ठीक पहले फरवरी माह में यहां कार्यभार ग्रहण किया था इसमें हमारे मण्डलायुक्त का बहुत बड़ा मार्ग दर्शन मिला, साथ ही हम लोग सोच रहे थे कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी से लोगो को सम्मानित करने के लिये समय दिया जाये लेकिन आप स्वयं समय देकर हमको गौरवान्वित किया, मैं इसके लिये आभारी हूँ, जहां तक मेरा है इसके पहले बुलन्दशहर, रायबरेली, महोबा आदि जनपदों मे जिलाधिकारी के रूप में चुनाव कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है वहां के अनुभव का भी इस चुनाव में हमे लाभ मिला, जहां तक आपका सवाल है आप हमारे लिये हमेशा उपलब्ध रहते थे जो सफलता का मुख्य कारण बना। मैं इस अवसर पर प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले सभी लोगो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देता हूँ तथा यह भी कहता हूँ कि सभी ने बढ़चढ कर भाग लिया तथा हमे किसी को कारण बताओ नोटिस या प्रतिकूल प्रविष्टि नही देनी पड़ी, यह निश्चित रूप से आपके कार्य, कुशलता एवं समन्वय को प्रदर्शित करती है। मैं पुनः सभी को बधाई देता हूँं।
मतदान के दौरान कोई भी कर्मी परेशान नहीं हुआ, जनपद मुख्यालय पर कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया, जिससे ऐसे लोगों की ड्यूटी लगाई गई, इस लोकसभा के पूरे राजनैतिक और भौगोलिक दशा एवं परिस्थितियां से वाकिफ थे। जहां से पूरे चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी गई।
उन्होने बताया कि चुनाव से पूर्व 3000 द्विव्यांग चिन्हित थे, इसके लिए अभियान चलाकर जनपद मे कुल 11300 द्विव्यांगो को चिन्हित किया गया इनके मतदान के हेतु प्रत्येक बूथ पर ह्वील चेयर व स्काउड व एनसीसी के बच्चें तैनात किये गये जिसके फलस्वरूप 82 प्रतिशत द्विव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया।
इस अवसर पर अम्बेडकरनगर के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी का स्वागत किया तथा कहा कि आपके मार्गदर्शन से ही यह चुनौतीपूर्ण कार्य सम्पन्न हुआ इसमें हमारे जनपद के अधिकारियों ने बड़ी सूझबूझ के साथ काम किया है तथा अन्य स्वंयसेवी संगठनों तथा समाज के विभिन्न वर्ग के लोगो के साकारात्मक सहयोग किया है जो इस चुनाव की सफलता का मुख्य कारण है, मैं आपका स्वागत भी करता है हार्दिक बधाई देता हूँं।
मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अभिषेक आनन्द ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी आदि के मार्गदर्शन की सराहना की तथा कहा कि चुनाव के लिये काार्मिको का प्रबन्धक का कार्य बहुत की चुनौतीपूर्ण होता है तथा किसी के निजी कार्य बाधित न हो इसका भी इस चुनाव में ध्यान रखा गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ तथा इस विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूँ।