बकरीद को लेकर डीएम ने की बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। ईदुज्जुहा (बकरीद) का त्यौहार स्थानीय चन्द्रदर्शन के अनुसार 12 अगस्त को मनाया जाना सम्भावित है, 12 अगस्त को ही श्रावण मास का अन्तिम सोमवार है फलस्वरूप अम्बेडकरनगर व बस्ती की तरफ से बड़ी संख्या में कांवरियां एवं श्रद्धांलु अयोध्या पहुंचेगें, 11 अगस्त को पुत्रदा एकादशी रहेगी, फलस्वरूप अयोध्या काफी संख्या में श्रद्धांलुआंे आयेगें। 12 अगस्त को एकादशी के तिथि को अयोध्या में परम्परागत पंचकोसी परिक्रमा भी रहेगी। सभी मंदिरो में झूला का त्यौहार चल रहा है। ऐसी स्थिति में हम सभी को मिलकर एक दूसरे के त्यौहार का सम्मान करते हुए शान्ति महौल में त्यौहारों को सम्पन्न कराना है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ईदुज्जुहा (बकरीद) के त्योहार के बावत बुलाई गई बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अपने सम्बोधन में उक्त बाते कही।
उन्होनें अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा को निर्देश दिये कि 12, 13 व 14 अगस्त में सभी सीनियर प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस के अधिकारियों की ड्यिूटी लगाई जाए तथा छोटे से लेकर बड़े प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को विस्तार से ब्रीफ किया जाए कि उन्हें ड्यिूटी के दौरान क्या-क्या करना है। उन्होनें सीनियर अधिकारियों से ड्यिूटी चेक करने के निर्देश भी दिये है। उन्होेनें बकरीद की बैठक में आये मुस्लिम भाइयों से कहा कि आप सभी मोअज्जिज व समझदार लोग है आपस में बैठक कर सभी से शान्तिपूर्वक त्योहार सम्पन्न कराने की अपील भी कर लें। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि इस जनपद में दोनो सम्प्रदाय में आपसी सांमजस्य व अच्छा संवाद है। विगत में दोनो धर्मो के लोगो ने आपस में मिलकर, बैठकर एक साथ बड़े त्यौहारों को बड़ी खुबसूरती से सम्पन्न कराया है, ये एक मिसाल है और इसे कायम रखा जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जिन भी स्थलो पर कुर्बानी होती है वहां वेस्ट को आस-पास के क्षेत्र के गढ्ढो में डालकर मिट्टी से दबा दें ताकि कोई पक्षी व जानवर मांस के अवशेष को इधर-उधर फैला न सके और कोई भ्रम न रहे। जिलाधिकारी ने इसके लिए कुर्बानी देने वाले से भी अपील की है।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि कांवर यात्रा मार्ग में किसी भी स्थल पर अण्डे, मीट मछली की दुकान नही लगेगी यह सुनिश्चित करें तथा संयुक्त रूप से कुर्बानी स्थलो, शिवालयों का भ्रमण कर ले साथ ही शान्ति कमेटी की बैठक यदि अब तक न की हो तो कर लें तथा उसका रिव्यू कर लें ग्रामीण क्षेत्र के कुर्बानी स्थलो पर बीडीओ व एडीओ पंचायत तथा अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की ड्यिूटी भी लगाये। उन्होनें कहा कि जिन स्थलो पर कुर्बानी के वेस्ट को गढ्ढे में डाला जाता हो वहां जेसीबी से गढ्ढे खुदवायें।
उन्होनें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सूअर पालकों को अभी से नोटिस तामिल कराने के निर्देश दिये कि 11 अगस्त से 14 अगस्त तक अपने पशु को बाड़े में रखेंगे, खुला नहीं छोड़गे। उन्होनें नगर पालिका, टाउन एरिया तथा नगर निगम को निर्देश दिये कि कुर्बानी स्थलो पर पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाए यदि आवश्यकता हो तो प्राइवेट टैंकर किराये पर लिये जाए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जहां आवश्यकता हो उस स्थलो पर व्यूकटर को लगवाये जाये। उन्होनें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि श्रद्धांलुओ व कांवरियों के भेष में उपद्रवी भी हो सकते है जिन पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है। बैठक में सभी क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी से पूछां गया कि आपके क्षेत्र में कभी कोई विवाद रहा हो तथा अबतक आपके स्तर से क्या तैयारी की गई उसे विस्तार से बतायें। जिला प्रशासन ने कुर्बानी देने वाले से अपील की है कि मांस को आप पास ही अपने रिश्तेदारों व परिचितो में वितरित करें उस कैरि का दूरस्थ क्षेत्रो में न ले जाए, ताकि किसी भी क्षेत्र में अफवाह व भ्रम न फैलने पाए, बैठक में सभी जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग देने की बात कही। बैठक मंे नमाज अदा करने वाले स्थलो की सफाई तथा निरन्तर विद्युत आपूर्ति देने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह, उप जिलाधिकारी रूदौली ज्योति सिंह, सोहावल विपिन कुमार सिंह, सदर अर्पित गुप्ता, मिल्कीपुर……., क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार, सदर वीरेन्द्र विक्रम, अयोध्या अपर सिंह, सीओ रूदौली धमेन्द्र कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानन्द सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा कमेटी की तरफ से मुनीर आब्दी, मो फरीद कुरैशी, वकार अहमद, मो शफीक, मो सलीम, जफर अब्बास, जमाल खान, मो दिशान, अनीस, रिजवान सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya