फैजाबाद। शिक्षकों की विषंगती पूर्ण अग्रिम आयकर कटौती नहीं की जायेगी बर्दास्त उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय आय व्यय निरीक्षक एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा एक ही वेतनमान के अलग-अलग शिक्षकों से भिन्न-भिन्न अग्रिम कटौती किये जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आपत्ति दर्ज करायी है। श्री त्रिपाठी ने समान वेतन क्रम के शिक्षकों की अग्रिम आयकर कटौती सम्पूर्ण जनपद में समान व पारदर्शी न रखे जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है, उन्होने कहा कि लेखा कार्यालय द्वारा जो अग्रिम कटौती की जा रही है वह सभी शिक्षकों के 26ए.एस. पर शो नही कर रही है जिससे काटी गयी धनराशि पर सन्देह भी उतपन्न हो रहा है यही नही बिल की काॅपी भी एक प्रति कम किये जाने से शिक्षकों को अपनी वेतन स्लीप भी नही प्राप्त हो रही है। वित्तीय वर्ष व्यतीत होने को 02 माह से अधिक का समय हो गया है परन्तु अब तक जनपद के शिक्षकों को लेखापर्ची भी नही वित्तृत करायी गयी है। लेखाधिकारी कार्यालय के पटल सहायकों के समय से कार्यालय में उपस्थित न रहने के कारण शिक्षकों के कार्य बाधित हो रहे है, इसी प्रकार वेतन भुगतान में भी एन.पी.एस. व नाॅन एन.पी.एस (न्यू पेंशन स्कीम) के शिक्षकों का वेतन एक साथ भुगतान न किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। यही नही सातवें वेतन एरियर की पचास प्रतिशत धनराशि का भुगतान 30 जून से पूर्व शासन द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, परन्तु अब तक उपरोक्त अवशेष एरियर का बिल भी कार्यालय को नही प्राप्त हो सका है जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। संघ के जिला मंत्री अजीत सिंह ने बताया की नवसूत्री शिक्षक समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन वित्त एवं लेखाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को सौंपा गया है एवं निराकरण न होने की स्थिति में लेखा कार्यालय के खिलाफ शिक्षक अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आन्दोलन करेंगे। अपने ज्ञापन में श्री अजीत सिंह ने लेखा कार्यालय को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने का आरोप लगाया।
2