दस सूत्रीय माॅंगों को लेकर शैक्षिक महासभा द्वारा 20 को इकोगार्डन लखनऊ में होगा धरना
फैजाबाद। सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद की बहाली,पदोन्नति, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं कैशलेस चिकित्सा समेंत दस सूत्रीय माॅंगों को लेकर शैक्षिक महासभा द्वारा 20 अगस्त को ईकोगार्डन में आयोजित धरना-प्र्रदर्शन की तैयारी के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक किया।संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी नें कहा कि धरना प्रदर्शन में हजारों शिक्षक लखनउ कूच करेंगे।बैठक का संचालन जिलामंत्री अजीत सिंह ने किया।
मीडिया प्रमुख ओम प्रकाश यादव ने बताया कि संयोजक विधान परिषद सदस्य ओम प्रकाश शर्मा एवं शैक्षिक महासभा के प्रदेश अघ्यक्ष दिनेश शर्मा की अगुवाई में समाप्त किए गए प्रधानाध्यापक पद की बहाली,पदोन्नति,समान कार्य समान वेतन के तहत शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को वेतन,निःशुल्क चिकित्सा,पांचवें व छठें वेतन आयोग के वेतनमानों में प्रकल्पित वेतन निर्धारण,मतक आश्रितों की शिक्षक पद पर नियुक्ति,अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं अन्य शिक्षक समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह,संतोष यादव, संयुक्तमंत्री राजेश दूबे,प्रेमलता गुप्ता, रानी तिवारी,अवधेश शर्मा,अविनाश पांडेय,जयहिेंद,विजय यादव,मुकेश सिंह महेंद्र यादव,अनिल सिंह,राम गोपाल यादव,सत्येंद्र गुप्ता,योगेश्वर सिंह,शैलेंद्र वर्मा,पंकज पांडेय,आशुतोष, मो. आरिफ, सत्येंद्रपाल, उद्धवश्याम,भगवती यादव, रविंद्र गौतम, श्रीलाल राव,संतोष सिंह, भगौती गुप्ता राकेश एवं अरविंद पाठक भी मौजूद रहे।