2019 में फैजाबाद लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना तय
गरीब गुरबा के दिलों में बसने वाले समाजसेवी राजन पाण्डेय का बचपन मुफलिसी व तंगहाली से बेजार था। यही वजह है कि वह हर दुःखी व्यक्ति का दर्द बांटने के लिए सबसे पहले पहुंच जाते हैं और इमदाद देकर संदेश देते हैं कि वह यह न समझें कि उसके साथ दुःख की इस घड़ी में कोई नहीं खड़ा है। गरीबों की हमदर्दी के कारण ही उन्होंने फैजाबाद लोक सभा क्षेत्र से 2019 का चुनाव लड़ने का फैंसला लिया है।

समाजसेवी राजन पाण्डेय ने एक विशेष भेंट में बताया कि उनका बचपन तंगहाली में बीता है उनको यह एहसास है कि गरीबों के भूंख की तड़पन, उनकी जरूरत और जीवन यापन की कठिनाईयां क्या हैं, वह बताते हैं कि इसी दर्द के चलते यदि कोई बाढ़, आग व दैवीय आपदा से पीड़ित होता है तो उसे अनाज, वस्त्र, नकद राशि देने वह और उनका परिवार पहुंच जाता है। गरीबों की इसी सेवा के बदले क्षेत्रीय जनता ने उनकी पत्नी डा. तृप्ती पाण्डेय को जिला पंचायत चुनाव में अमानीगंज चतुर्थ क्षेत्र से रिकार्ड मतों से विजयी बनवाया है। उन्होंने बताया कि आज मेरी आर्थिक स्थिति ठीक है और मेरा नैतिक धर्म है कि अपनी आमदनी का एक हिस्सा गरीबों और समाज की खुशहाली पर खर्च किया जाय।

लोगो के सुख दुःख बांटते राजन पाण्डेय
समाजसेवी राजन पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र के मन्दिर, मस्जिद, मजारों और चौराहों पर रात्रि में रोशनी के लिए उन्होंने अपने खर्च से 275 सोलर लाइट लगवाई है, स्वालम्बी बनाने के लिए निर्धन वर्ग की 300 कन्याओं को सिलाई मशीन दी है, यही नहीं पेयजल के लिए सैकड़ो इण्डिया मार्क-टू हैण्डपम्प लगवाये हैं।

साईकिल वितरित करते समाज सेवी

Photo: समाजसेवी राजन पाण्डेय पत्नी डा. तृप्ती पाण्डेय के साथ

Photo: लोगो के बीच समाज सेवी राजन पाण्डेय