– केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर 13 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन
अयोध्या। राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप के आयोजन को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया। 13 अप्रैल से आयोजित होने वाली चैम्पियनशिप का उद्घाटन केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। 16 अप्रैल को होने वाले समापन के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता में 31 टीमें हिस्सा ले रही है। इस चैम्पियनशिप से राष्ट्रीय कबड्डी टीम का चयन किया जायेगा।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि कबड्डी भारत के गांवों, मोहल्लो में खेला जाने वाला लोकप्रिय व पारम्परिक खेलों में एक है। इस खेल में काफी प्रतिभाएं भी मौजूद है। कबड्डी से खिलाड़ी का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। टीम भावना भी व्यक्ति के भीतर आती है। अयोध्या जनपद में खेल जगत के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा जब अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी अपना हुनर दिखायेंगे। इससे युवाओं को कुछ नया सीखने का अवसर भी प्राप्त होगा।
दर्शकों के लिए यह एक रोमांच प्राप्त करने का अवसर भी होगा। आयोजन को लेकर बनी सभी समितियों के पदाधिकारियों व वालंटियर का कोविड-19 टेस्ट किया गया। स्टेडियम में सांसद लल्लू सिंह ने अन्य पदाधिकारियों व वालंटियर से तैयारियों की समीक्षा भी की। इस अवसर पर उत्त्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह आयोजन समिति के उपाध्यक्षों में नीरज कन्नौजिया, धनंजय वर्मा, संजय शर्मा, उप सचिव अनूप दूबे, राजदत्त सिंह चौहान, लाल शुक्ला, राकेश मौर्या, सबाराम वर्मा दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, डा अंशुमान मित्रा, बाबूराम यादव, आकाश गुलानी, अखण्ड प्रताप सिंह मौजूद रहे।