इस बार घर-घर में प्रभु झूलेलाल की प्रतिमा विराजमान होगी
अयोध्या। प्रभु झूलेलाल व अमर शहीद संत कंवर राम जयंती की तैयारियां शुरू हुई इस बार घर घर में प्रभु झूलेलाल की प्रतिमा विराजमान होगी भक्त प्रहलाद सेवा समिति की एक तैयारी बैठक पूज्य पंचायती हॉल रामनगर कॉलोनी में हुई बैठक का संचालन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल सागर ने किया बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी ने कहा कि प्रभु झूलेलाल व अमर शहीद संत कंवर राम की जयंती 13 अप्रैल को संत सतराम दास दरबार के साईं नितिन राम के मार्गदर्शन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी बैठक का संचालन कर रहे समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल सागर ने कहा कि इस बार प्रभु झूलेलाल व संत कंवर राम की जयंती पूरे देश में एक साथ मनाई जा रही है समिति की ओर से इस बार एक फोल्डर प्रकाशित किया जाएगा जिसमें झूलेलाल व कंवर राम की जीवनी रहेगी ताकि दोनों महापुरुषों के इतिहास के बारे में समाज के युवाओं को जानकारी मिल सके फोल्डर का विमोचन 4 अप्रैल सोमवार को होगा समिति के प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि इस बार रामनगर कॉलोनी ,टकसाल, कंधारी बाजार,गुरु नानक पुरा व अमानीगंज आदि जहां-जहां सिंधी समाज के लोग रहते हैं समिति की ओर से प्रभु झूलेलाल की प्रतिमा जिसकी लंबाई एक फिट की है घर घर में विराजमान की जाएगी और पूरे विधि विधान के साथ परिवार के सभी सदस्य सामूहिक रूप से पूजा अर्चना व अरदास करेंगे प्रभु झूलेलाल की प्रतिमा घरों में दो चरणों में10 व 12 अप्रैल विराजमान होगी और 15 अप्रैल को विसर्जन होगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं बैठक में तेज कुमार माखेजा, सुरेश तलरेजा, गोविंद राम मध्यान, अर्जुन दास माखेजा, मनोहर आहूजा,कन्हैया लाल माखेजा,घनश्याम रहेजा, सुरेश भारतीय, हरीश सावलानी, सागर आहूजा, संजय कुमार, रामकुमार मोटवानी आदि ने अपने-अपने विचार रखे।