in

नामांकन काउंटरों का डीएम ने किया निरीक्षण

5 एवं 6 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच प्रातः 8 बजे से होगी

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अनुज कुमार झा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन के 8 काउंटरों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 11 विकासखण्डों में क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम प्रधान सदस्यों आदि के नामांकन चल रहे है। जिला पंचायत सदस्यों के 40 वार्डो के लिए चुनाव होना है जिसके लिए नामांकन का आज अंतिम तारीख है। 5 एवं 6 अप्रैल 2021 को नामांकन पत्रों की जांच प्रातः 8 बजे से होगी। अगले दिन 7 अप्रैल 2021 को नाम वापसी होगी तथा उसी दिन 3 बजे से प्रतीक चिन्हों का आवंटन भी किया जायेगा। दिनांक 3 अप्रैल 2021 को जिला पंचायत सदस्यों के 317 नामांकन हो चुके है तथा आज दोपहर तक विभिन्न पार्टियों द्वारा लगभग 55 नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संभावित उम्म्मीदार अपना अपना नामांकन अपने निर्धारित काउंटरों पर दाखिल करें तथा नियमानुसार एवं राज्य निर्वाचन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गोरेलाल शुक्ला, अन्य अपर जिलाधिकारीगण, पुलिस अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट एस0के0 सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण, पटल सहायक आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

जिप अध्यक्ष की कुर्सी के साथ प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी सपा : अवधेश प्रसाद

प्रभु झूलेलाल व अमर शहीद संत कंवर राम जयंती की तैयारियां शुरू