अमेठी जनपद के शारदा सहायक कैनाल में मिली थी मादा डॉल्फिन
अयोध्या। अमेठी जनपद की शारदा सहायक कैनाल में डॉल्फिन मछली आने की सूचना वहां के ग्रामवासियों द्वारा वन विभाग को दी गयी। वन विभाग द्वारा वन अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में वाईल्ड लाईफ टीम द्वारा उक्त डाल्फिन की खोजबीन की गयी। खोजबीन करने के उपरान्त टीएसए की मदद से उक्त डाल्फिन को जाल लगाकर पकड़ लिया गया व वन्य जीव एम्बुलेंस के माध्यम से उसके प्राकृतिक आवस घाघरा में छोड़ने की योजना बनायी गयी चूंकि पकडी गयी डॉल्फिन मादा थी और गर्भवती थी इसलिए उसको चार सदस्यीय डाक्टर व एक्सपर्ट की मदद से वाईल्ड लाईफ टीम द्वारा अमठे जनपद से अयोध्या लाया गया जहां रात्रि 7 बजे सरयू नदी में वन विभाग द्वारा बनाये गये विशेष डॉक यार्ड पर पूरी सावधानीपूर्वक नदी के बीच मुख्य धारा में रिलीज किया गया। उक्त रिलीज आपरेशन में क्षेत्रयी वन अधिकारी वी.के. सिंह व उनकी वाईल्ड लाईफ टीम के सदस्य पन्नालाल, वन रक्षक उमाकान्त तिवारी, वन रक्षक आदि तथा टीएसए की तरफ से टीएसे के डारेक्टर डा. शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में अरूणिमा सिंह, ऋषिका डुबला व डा. प्रशान्त का मुख्य सहयोग रहा।