जिला चिकित्सालय के डॉ. हरिओम श्रीवास्तव ने किया सफल आपरेशन
अयोध्या। राजकीय जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने 30 वर्षीय विवाहिता के पेट का आपरेशन करके 5.6 किलोग्राम का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला। ट्यूमर निकालने के बाद महिला का जीवन सुरक्षित हो गया है। इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम छोटका तरमा निवासिनी 23 वर्षीया डॉली पत्नी प्रदीप कुमार अर्से से पेट में पल रहे ट्यूमर से परेशान थी। ट्यूमर ओवेरियन सिस्ट के बगल में था। डाली को उसके परिजनों ने मेडिकल कालेज लखनऊ में भी ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया था परन्तु वहां के चिकित्सकों ने इतना बड़ा ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया था। डाली की सास श्यामावती ने बताया कि मेडिकल कालेज से आने के बाद डाली को जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉ. हरिओम श्रीवास्तव को दिखाया गया उन्होंने जरूरी जांच कराने के बाद ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। जिला चिकित्सालय की ओटी में शुक्रवार को डॉ. हरिओम श्रीवास्तव व डॉ. आर.सी. गुप्ता ने डाली के पेट का आपेरश करके विशालकाय ट्यूमर सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। डॉ. हरिओम ने बताया कि बहुत ही जल्द डाली स्वस्थ्य हो जायेगी।