ब्यूरो। आम आदमी पार्टी की PAC की स्वीकृति के बाद सांसद संजय सिह ने चार लोकसभा सीटों के लिये प्रत्याशियों की घोषणा की आज़मगढ़ लालगंज से ई.अजीत सोनकर संभल से अंजु सैनी कानपुर देहात से आशुतोष ब्रह्मचारी , प्रयागराज से किन्नर अखाड़ा की भवानी मां AAP के प्रत्याशी होंगे।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने दी जानकारी । उन्होंने कहा कि यूपी में चुनिंदा सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लडेगी और उम्मीदवारों की सूची जल्द ही फिर जारी होगी
6