अयोध्या। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय के संतकबीर सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के अहमदाबाद के वस्त्राल से ‘‘प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना‘‘ के शुभारम्भ/लोकार्पण का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने सरकार द्वारा चलायी गयी प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के बारे में बताते हुये कहा कि यह योजना असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों यथा-गृही आधारित कर्मकार गली में फेरी लगाने वाले ईंट भट्ठा कर्मकार, मोची, कूड़ा बीनने वाले मध्यान्ह भोजन कर्मकार, सीर पर बोझा उठाने वाले, घरेलू कर्मकार, धौबी, रिक्शा चालक, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, आँन अकाउण्ट कर्मकार, कृषि कर्मकार, सन्निर्माण कर्मकार, बीड़ी कर्मकार, हथकरघा कर्मकार, चमड़ा कर्मकार, दृश्य-श्रमकार एवं विभिन्न सरकारी विभागों/कार्यदायी संस्थाओं द्वारा मानदेय/दैनिक वेतन भोगी क्रमिक/निर्माण कामगार, मनरेगा मजदूर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रि/सहायिका, आशाबहु, रोजगार सेवक, रसोईयों इत्यादि को वृद्धावस्था से सम्बन्धित सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने हेतु है। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अन्तर्गत पेंशन योजना से लगभग 42 करोड़ असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को अच्छादित किये जाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर उप श्रमायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अन्तर्गत 18 से 40 वर्ष के मध्य के वह कर्मकार पात्र होगें जिनकी मासिक आय रू0 15 हजार से अधिक न हो और जिनका स्वयं का बैंक खाता एवं आधार संख्या हो। पात्र अभिदाता इस योजना में पंजीकृत हो जाने पर 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर रू0 55 से 200 (आयु के आधार पर) तक नियमित अंशदान करता रहेगा और 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरान्त अभिदाता यथा स्थिति, पारिवारिक पेंशन के रूप में रू0 3 हजार सुनिश्चित न्यूनतम मासिक पेंशन पाने का हकदार होगा। यदि कोई लाभार्थी पेंशन योजना से बाहर होना चाहिए तो उसके द्वारा किये गये अंशदान मय अधिकतम ब्याज के साथ धनराशि वापस हो जायेगी। उन्होनें कहा कि इच्छुक सभी कर्मकार अपना आधार कार्ड एवं बैंक खाता लेकर अपना नामांकन उप श्रमायुक्त कार्यालय द्वारा नामित जन सुविधा केन्द्रों पर जाकर करा सकते है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लाभार्थियों को पेंशन कार्ड भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक बीकापुर प्रतिनिधि अमित सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय उर्फ बादल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर बीकापुर विधायक श्रीमती शोभा सिंह चौहान सहित श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।
Tags Ayodhya and Faizabad प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना
Check Also
ससुराल आए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, लखनऊ रेफर
अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए पड़ोसी जनपद बाराबंकी निवासी एक युवक …